सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलके से भाजपा विधायक संजय सिंह ने शुक्रवार को गांव भौंड़सी में खुला दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जाय
जा लिया। इस मौके पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर, मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर खटाना, दीपक गौड, यशबीर राघव, भूपेन्द्र सिंह डागर, मोनू राघव अभयपुर, रॉकी इंजीनियर, सुक्की खटाना रिठौजिया, नगरपालिकापरिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, युवा अग्रवाल नेता पुलकित गुप्ता, युवा भाजपा नेता गौरव चुघ, पूर्व नगरपार्षद जगदेव यादव जेडी, गढ़ीमुरली गांव के पूर्व सरपंच रिसाल सिंह यादव, ब्लाक समिति के पूर्व उपचेयरमैन राजेश राघव भौंड़सिया, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, नगरपार्षद नगेश मुखी, अमित तुंदवाल आदि प्रमुख लोगों समेत अनेकों गांवों के पंच, सरपंच, नंबरदार, ब्लाक समिति सदस्य आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थितों के बीच बोलते हुए भाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी आड़े नही आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल सोहना हलके पर विशेष रूप से मेहरबान है। भाजपा सरकार में हर गांव में तेजी से विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। लोगों ने आज जो समस्याएं उनके सामने रखी है, जल्द ही उनका निवारण कराया जाएगा। इस मौके पर उन्होने इनेलो और कांग्रेस को एक ही थैली की चटटी-बटटी पार्टियां बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के नेता सत्ता में आने के लिए तड़प रहे है। किसी भी डाक्टर पर सांप काटे का तो इलाज है लेकिन कुर्सी काटे का इलाज लुकमान हकीम के पास भी नही था। उन्होने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने जो तीन कृषि सुधार कानून लागू किए है, वह पूरी तरह किसानों के हित में है लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेताव कार्यकर्ता इन तीनों कृषि सुधार कानूनों पर आमने-सामने बैठकर डिबेट करने की बजाय झूठा दुष्प्रचार कर किसानों को बरगलाने का काम कर रहे है, जो किसी भी दृष्टि से राष्ट्रहित में नही है। किसान मेहनतकश, धरतीपुत्र व अन्नदाता है। किसानों को अपने व पराए की पहचान करनी चाहिए और जो लोग आज किसानों को इन तीनों कृषि सुधार कानूनों की आड़ में बरगलाने का काम कर रहे है, उनसे सचेत रहना चाहिए। विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने खुले दरबार में अपनी शिकायत रखते हुए बताया कि सोहना रोड पर सडक़ निर्माण चलने से बार-बार सडक़ पर जाम लगने से राहगीर व वाहन चालक परेशान है। गांव भौंड़सी में नालों के अवरूद्ध होने से गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। गांव इस्लामपुर, बादशाहपुर, भौंड़सी में सडक़ पर बार-बार जाम लगने से लोग परेशान है। नेशनल हाईवे वाले सडक़ मार्ग पर आवारा पशु वाहन चालकों व राहगीरों के लिए जी का जंजाल बने हुए है। बिजली के आने-जाने का कोई समय तय नही है। इस मौके पर मौजूद महिलाओं व लोगों ने जलआभियांत्रिकी विभाग पर निर्धारित वक्त में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने में फेल रहने, बिना ब्लीचिंग डाले गंदे व रेतीले पानी की सप्लाई किए जाने और बिना किसी पूर्व सूचना के बिना कोई कारण बताए कई-कई टाईम पानी की आपूर्ति ना किए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। विधायक संजय सिंह ने कहा कि वह इस पूरे मामले की जांच कराएंगे। जो भी अधिकारी-कर्मचारी दोषी मिलेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पूर्व गांव भौंड़सी में पहुंचने पर विधायक संजय सिंह का सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर, मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर खटाना की अगुवाई में ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
Comments