म्यांमार के जनरलों पर यूके और कनाडा ने मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप में लगाया प्रतिबंध

Khoji NCR
2021-02-19 09:38:31

लंदन, । म्यांमार में तख्तापलट के बाद यूके और कनाडा ने वहां के जनरलों पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया है। अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने कहा कि वह तीन जनरलों क

संपत्ति जमा करने के साथ- साथ उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगा जबकि कनाडा ने कहा कि वह नौ सैन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब (Dominic Raab) ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर म्यांमार के लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन ने इससे पहले रोहिंग्या और अन्य जातीय अल्पसंख्यक समूहों पर मानवाधिकारों के हनन पर सैन्य नेता मिन आंग (Min Aung) पर प्रतिबंध लगाए थे। निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा द्वारा सैन्य जनरलों पर लगाए गए प्रतिबंधों में नेता मिन आंग ह्लाइंग (Min Aung Hlaing) और रक्षा माइया तुन ओओ (Mya Tun Oo) शामिल हैं।

Comments


Upcoming News