पुलिस के शराबियों के खिलाफ अभियान चालू होते ही मचा हडक़ंप-4 गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-02-18 10:44:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लाल परी का शौक फरमाने वाले शराबियों के खिलाफ अभियान चलाते ही सार्वजनिक स्थान, हाथ रेहड़ी, ठेले, पनवाड़ी आदि की दुकानों पर

मदिरापान करने वाले लोगों के बीच खासा हडक़ंप बन गया है। देहात पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार का कहना है कि पुलिस आयुक्त केके राव के आदेशों के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के पकड़ में आते ही ना केवल पुलिस थाने में उनके खिलाफ नामजद मामले दर्ज किए जा रहे है बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे बंद कर जेल की हवा भी खिलाई जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान का शौक ना फरमा पाए। इसी क्रम में सोहना देहात थाना पुलिस ने गांव भोगीपुर में 2 अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान का शौक फरमाते 4 युवकों को पकड़ा है। खुशहाल व अशोक कश्यप को हैंडकांस्टेबल बीर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने गिरफ्तार किया है तो इसी गांव में मिथुन व सोनू को सबइंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार वाली टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों युवकों पर गांव में सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में आपस में झगडऩे का आरोप है। सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि यदि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई व्यक्ति मदिरापान करता मिले तो उसकी फौरी सूचना सीधे उनके मोबाइल नंबर अथवा 100 नंबर पर दी जाए ताकि ऐसे लोगों को पुलिस मौके पर ही पकड़ सके। उन्होने साफ कहा कि किसी भी शराबी के पकड़ में आने पर उसे हर्गिज छोड़ा नहीं जाएगा। शराबी का चिकित्सा परीक्षण कराने के साथ-साथ उसके खिलाफ तत्काल पुलिस थाने में आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। चाहे आरोपी कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि सोहना देहात थाना पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी सडक़ पर आने-जाने वाले लोगों को शराब के नशे में परेशान कर रहे थे। बता दें कि शहर सोहना में कई स्थानों पर शराब के ठेके आबादी एरिया के भीतर खुले हुए है। शराब ठेकों का दुष्प्रभाव आसपास रहने वाले परिवारों पर भी पड़ रहा है। वही शराब ठेकों के आगे दिन भर शराब खरीदने वालों का मजमा लगा रहता है। वहीं देर रात तक इन ठेकों के पास शराबियों का जमावड़ा लगे होने से शरीफ व्यक्ति का निकलना भी दूभर हो गया है। ऐसे में महिलाएं-छात्राएं आदि सभी परेशान है। काबिले गौर यह है कि ठेके से शराब खरीदने वाले कई लोग सडक़ किनारे सरेआम शराब पीते है। शराब के नशे में धुत शराबी उजूल-फजूल बोलते हुए अश्लील हरकते करने से भी बाज नहीं आते। जब कोई उन्हें रोकने का प्रयास करता है तो वह झगड़े पर उतर आते है। शहर के जागरूक लोगों में नगरपालिका के 2 पूर्व चेयरमैनों राजकुमार गोयल व सुभाष सिंगला, सोहना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सैनी युवा संगठन के प्रधान ओपी सैनी, नगरपार्षद वेदकला शर्मा, आर्यसमाज के प्रधान महेश आर्य, निरंकारी मिशन से जुड़े लोकेश अग्रवाल, गांव नूनेहरा के रहने वाले मिस्त्री संजय आर्य, आर्यसमाज के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश मुनीम, युवा समाजसेवी योगेश तोमर, मनोज अग्रवाल निरंकारी, सरदार देविन्द्र सिंह, युवा समाजसेवी शौकीन खान, रंगमंच कलाकार देशराज गोयल, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी आदि का कहना है कि आबकारी एवं कराधान विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को तत्काल इस तरफ ध्यान देकर सामाजिक मर्यादाओं, नैतिकता और कानून व्यवस्था की दृष्टि से शहर व देहात के विभिन्न गांवों में आबादी क्षेत्र के भीतर खुले इन शराब ठेकों को अविलंब यहां से हटवाकर सोहना की सीमा में कही दूर खोलना चाहिए ताकि देश की युवा पीढ़ी और समाज पर शराब जैसी बुराई का दुष्प्रभाव ना पड़े और स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि वह प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ शहर में शराब ठेकों के इर्द-गिर्द खुले में शराब पीने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए।

Comments


Upcoming News