मार्किटकमेटी में मंडी सुपरवाइजर और नीलामी अभिलेखक ना होने से हो रहे सभी परेशान

Khoji NCR
2021-02-18 10:43:36

सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय मार्किटकमेटी में सुपरवाइजर और नीलामी अभिलेखकों के पद खाली पड़े होने से सभी परेशान है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। हालात ये है कि स्थान

ीय मार्किटकमेटी में लंबे समय से सुपरवाइजर के 2 पद खाली पड़े है तो नीलामी अभिलेखक के 4 पद लंबे समय से खाली पड़े है। जिसका पूरा फायदा थोक व खुदरा व्यापारी और सब्जी विक्रेता उठा रहे है तो उपभोक्ताओं, जमीदारों का शोषण हो रहा है। किसानों की हितैषी होने का दम भरने वाली सरकार जमीदारों और ग्राहकों का हो रहा शोषण व बार-बार आवाज उठाने के बावजूद ना जाने किस दबाव में है, जो यहां लंबे समय से खाली पड़े इन पदों को भरने में ना तो रूचि ले रही है। ना ही इस तरफ ध्यान दे रही है। गांव सांचौली में रहने वाले जमीदार राकेश शर्मा व आसपास गांवों से अपनी सब्जी व फसल बेचने के लिए स्थानीय अनाज व सब्जीमंडी में सब्जी व फसल लेकर आए किसानों-जमीदारों ने नाम व पहचान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर आपबीती सुनाते हुए कहा कि जितना गदरफंड और भ्रष्टाचार इस सरकार में देखने को मिल रहा है, उतना उन्होने अपनी जिंदगी में कभी नही देखा। जहां अफसरशाही का बोलबाला है तो अंदरूनी तौर पर संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारियों से मिलकर व्यापारी किसानों व जमीदारों का शोषण कर जमकर चांदी कूटने का काम कर रहे है और फिर भी अपने आपको ईमानदार होने का दम भर रहे है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्थानीय थोक सब्जीमंडी में प्रतिदिन सब्जी की खरीद-फरोख्त के दौरान देखने में आ रहा है और स्थानीय मार्किटकमेटी प्रशासन यहां पर मंडी सुपरवाइजर और नीलामी अखिलेखक ना होने की बात कहकर अपना पल्लू झाड़ रहा है।

Comments


Upcoming News