दो किलो, 130 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

Khoji NCR
2020-11-23 11:29:03

सोहना, उमेश गुप्ता : सीआईए पुलिस ने सोमवार को मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर एक युवक से 2 किलो, 130 ग्राम गांजा बरामद होने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान महेन्द्र पुत्र श

वचरण सैनी निवासी इंद्र कॉलोनी, बादशाहपुर के रूप में हुई है। बताया गया है कि यह युवक अपने परिचित व्यक्ति से 40 हजार रुपए प्रति किलो में गांजा लाकर खोखों, झुग्गी, झोपडिय़ों चोरी-छिपे वाहन चालकों को गांजे की पुडिय़ा बेचकर मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार सीआईए पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक स्थान पर एक युवक स्थान पर खड़ा हुआ है। जिसके पास गांजा है। यदि फौरन छापेमारी की जाए तो उसे गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। जिस पर सीआईए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी डाल जब वहां खड़े युवक को ललकारा तो पुलिस को देख युवक भागने लगा लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने भागते युवक को दबोच लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास कई प्लास्टिक कटटे में गांजा भरा मिला। जिसे तुलवाए जाने पर उसका वजन 2 किलो, 130 ग्राम मिला। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम महेन्द्र पुत्र शिवचरण सैनी निवासी इंद्र कॉलोनी, बादशाहपुर बताया और खुलासा किया कि वह इस गांजे को पुडिय़ा बनाकर वाहन चालकों को बेचने की फिराक में था। जागरूक लोगों का कहना है कि पुलिस आए दिन जगह-जगह गांजा पकड़ रही है। लोग भी पकड़ में आ रहे है लेकिन फिर भी प्रभावी तरीके से गांजा बिक्री पर रोक नही लग रही है। जिससे जाहिर है कि मेवात और साइबर सिटी समेत एनसीआर क्षेत्र में गांजा की बिक्री और खरीद-फरोख्त को लेकर कई गिरोह सक्रिय है, जो आए दिन पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल-बदल कर गांजे की सप्लाई कर रहे है और युवाओं को पथभ्रष्ट बनाकर नैतिक पतन कर रहे है क्योकि जो व्यक्ति एक बार गांजा, सुल्फा की चपेट में आ जाता है, उसे ऐसी लत लग जाती है कि वह बिना गांजा, सुल्फा के रह नही पाता। लोग उसे नशेड़ी कहकर छेड़ते है लेकिन वह समाज में हो रही बदनामी के बावजूद इस लत को नही छोड़ पाता है। यदि पुलिस प्रशासन गांजा सप्लाई करने वालों से पकड़ में आने पर पूछताछ के दौरान उनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम करे तो ही उस पर कुछ हद तक रोक लग सकती है।

Comments


Upcoming News