सोहना में एक ही रात में 3 ऑल्टो कारों के ताले तोडक़र एससीएम प्लेट चोरी

Khoji NCR
2021-02-17 09:44:27

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहरी क्षेत्र में वाहन चोरों का कोई ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो ना केवल रात के वक्त में घरों के बाहर खड़ी कारों को चोरी कर ले जाने का प्रयास कर रहा है। साथ ही कामयाब ना

होने पर कारों के शीशे, खिडक़ी ना खुल पाने पर गाडिय़ों के लॉक तोडक़र गाडिय़ों का दिमाग यानि एससीएम प्लेट चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ऑल्टो कार की एससीएम प्लेट 15 से 17 हजार रुपए कीमत की बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड-चौदह के तहत शिवम वाटिका के समीप हरिओम सिंगला पुत्र लाला जयप्रकाश सिंगला अपने परिवार के साथ रह रहे है और थोक सब्जीमंडी में किरयाणा का कारोबार है। उन्ही के पड़ोस में भारत पुत्र विजय कुमार डीसीएम वाले परिवार के साथ रह रहे है, जो नेहरू बाजार में कपड़ा कारोबारी है। इन्ही के साथ में डाक्टर सतपाल यादव पुत्र रोहताश सिंह यादव परिवार के साथ रह रहे है, जो मूल रूप से गांव मानुवास के रहने वाले है और अब यहां पर रिहायश किए हुए है और पेशे से डाक्टर है। इन तीनों ही परिवारों ने ऑल्टो कार ली हुई है। तीनों परिवार अपनी तीनों ऑल्टो कारों को रात के वक्त घर के बाहर ताला लगाकर खड़ी करते है। पीडि़त परिवारों ने बताया कि बीती रात कोई वाहन चोर उनके वहां आए और घरों के बाहर खड़ी ऑल्टो गाडिय़ों को चोरी करके ले जाने का प्रयास किया लेकिन जब वह अपने मकसद में कामयाब नही हो पाए तो उन्होने खिडक़ी का ताला तोडक़र ऑल्टो कार का दिमाग कहलाने वाली एससीएम प्लेट को ही चोरी कर लिया। चोरी हुई एक प्लेट की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है। ऑल्टो कारों से चोरी हुए सामान का पता पीडि़तों को उस वक्त चला, जब वह अपने घरों से दुकानों पर जाने के लिए निकले तो गाड़ी के लॉक टूटे मिले। काफी प्रयासों के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नही हो पाई और जब गाड़ी का बोनट खोलकर चेक किया गया तो पता चला कि रात में किसी वक्त चोर उन तीनों की ऑल्टो गाडिय़ों से ऑल्टो कार का दिमाग कहलाने वाली एससीएम प्लेट को ही चोरी कर ले गए है। कारों से सामान चोरी की सूचना पूरे वार्ड के साथ-साथ शहर में फैल गई। इसके अलावा भी जगह-जगह से दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने से वाहन चोर बाज नही आ रहे है। लोगों का कहना है कि पत्रकार की स्कूटी अपनी दुकान के बाहर जहां खड़ी की गई थी, उससे 100 कदम दूर ही यातायात पुलिस चौकी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे भी वहां लगे हुए है। इसके बावजूद दिन-दहाड़े दुकान के आगे से स्कूटी को चोरी कर ले जाना वाहन चोरों का दुस्साहस के साथ-साथ पुलिस के लिए किसी चैलेंज से कम नही है। देखने वाली बात ये है कि सोहना-भौंड़सी क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। वाहन चोर निगाह बचते ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों के ताले तोडक़र चोरी कर ले जाते है।

Comments


Upcoming News