सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना लायंसक्लब इस बार 21 मार्च को शहर सोहना स्थित राघव वाटिका में 21 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन करेगा। लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन डाक्टर संजय जैन, पूर्व प्रध
ान लायन सुरजीत अरोड़ा तथा लायन डाक्टर सुरेश कालड़ा व प्रोजेक्ट चेयरमैन सुभाष सिंगला ने बताया कि यहां पर सोहना लायंसक्लब के तत्वाधान में जनसहयोग से 21 मार्च को आयोजित किए जाने वाले 21 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में लायंसक्लब दानियों के सहयोग से इस सामूहिक विवाह में शादी करने वाले प्रत्येक जोड़े को दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुएं, स्वर्णाभूषण, कपड़े, बर्तन, घडिय़ां, बेड़ सहित तमाम सामान जन सहयोग से प्रदत करेगा। लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन डाक्टर संजय जैन, पूर्व प्रधान लायन सुरजीत अरोड़ा तथा लायन डाक्टर सुरेश कालड़ा व प्रोजेक्ट चेयरमैन सुभाष सिंगला ने संयुक्त रूप से बताया कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजन को लेकर क्लब सदस्यों व शहरवासियों, हलके के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर आंखों के मुफ्त आपे्रशन शिविर, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर, पर्यावरण सुधार कार्य, स्वर्गाश्रम सौन्दर्यकरण, शीतल पेयजल सुविधा, वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर, छात्र प्रोत्साहन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता अभियान, सामाजिक आपदा से पीडि़तों को आवश्यक सहायता, मुफ्त जर्सी व कंबल वितरण, जल सरंक्षण, विकलांग सेवा, लावारिस व असमर्थ शवों का अंतिम संस्कार, नागरिक अस्पताल में बने पार्क का सौन्दर्यकरण तथा 50 चयनित गरीब परिवारों को माहवार रूप में मुफ्त अन्न वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा भी क्लब सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में अग्रसर रहता है। लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन डाक्टर संजय जैन, पूर्व प्रधान लायन सुरजीत अरोड़ा तथा लायन डाक्टर सुरेश कालड़ा व प्रोजेक्ट चेयरमैन सुभाष सिंगला ने बताया कि लायंसक्लब के तत्वाधान में यह सामूहिक विवाह आयोजन 21 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले वर-वधू अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेंगे जबकि मुस्लिम धर्म में आस्था रखने वाले नवविवाहित जोड़ों का निकाह कराया जाएगा। विवाह आयोजन वाले दिन प्रात: 11 बजे चढ़त का आयोजन होगा। सभी 21 दूल्हों की सामूहिक बारात बाजार में विभिन्न मार्गों से निकलते हुए समारोह स्थल पर पहुंचेगी, जहां बारात का स्वागत किया जाएगा। दोपहर में वरमाला व निकाह के बाद सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया है।
Comments