संयुक्त परिवार का मतलब स्वर्ग में साझा : पूर्व सरपंच श्रीमती कृष्णा यादव

Khoji NCR
2021-02-17 09:43:14

सोहना,(उमेश गुप्ता): फाजिलपुर गांव में बेदी परिवार में कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। कीर्तन के समय परिवार की सभी महिलाओं का इक_ा रहना अत्यंत खुशी का पल रहता है। पूर्व सरपंच श्रीमती कृष्णा

ादव ने बताया कि बेदी परिवार एक ऐतिहासिक परिवार है और समाज को संयुक्त बनाए रखना बहुत बड़ी बात है। फाजिलपुर गांव में कई जाति होने के बावजूद भी सभी मे इतना प्यार काबिले तारीफ है। सरपंच श्रीमती कृष्णा यादव ने बताया कि बेदी परिवार की खासियत रही कि इन्होने सभी समाज को बराबर का दर्जा दिया व सभी से प्यार-सम्बन्ध बनाए रखे। सरपंच श्रीमती कृष्णा यादव ने बताया कि बेदी परिवार की पीढ़ी में रोहताश बेदी ने हम सबका मान बढ़ाया है। कलयुग में इतना ईमानदार व्यक्ति मिलना बड़ा मुश्किल काम है। इस मौके पर बेदी परिवार की मुखिया श्रीमती सरती देवी ने बताया कि हमारे परिवार का इतिहास बलिदानों से व देशसेवा से भरा हुआ है। सरती जी के सामने अभी पांच पीढ़ी जीवित है और माता का मानना है कि पांच पीढ़ी को देखना साक्षात ईश्वर को देखना है। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि बसंतपंचमी पर कीर्तन देश की खुशहाली के लिए किया गया है। आज के युग मे संयुक्त परिवार का होना बहुत बड़ी बात है। इस मौके पर बेदी परिवार की पांच पड़दादियों ने श्रीमती सरती बेदी, श्रीमती कृष्णा यादव, श्रीमती रामरती बेदी, श्रीमती शांति यादव, श्रीमती कमला यादव ने एक साथ सभी को आशीर्वाद दिया व सभी की खुशहाली व दीर्घायु के लिए कामना की।

Comments


Upcoming News