विधायक डागर ने गहलब गांव में किया 2 चौपालों का उद्घाटन

Khoji NCR
2020-11-23 09:52:08

हथीन / माथुर : विधायक प्रवीण डागर ने गांव गहलब में दो चौपालों के नव निर्माण होने पर उद्घाटन किया। जिनमें से एक चौपाल पचानिया मोहल्ले में लगभग 6 लाख रुपए की लागत से व एक चौपाल मदंकरिया मोहल्ले मे

लगभग 3 लाख रुपए की लागत से बनी है । इस अवसर पर हथीन विधायक डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में पूरे प्रदेश व हथीन क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी हैंं। और कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन होने के कारण से विकास की गति जो धीमी पड़ी थी , अब अपनी रफ्तार पर आने लगी है । कोविड-19 सर्दी का मौसम आने से फिर से पैर पसार रहा है। आमजन से अपील है निरंतर सावधानी बरतें तथा मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। हथीन क्षेत्र के विकास को आगे और गति दी जाएगी । समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराना भाजपा सरकार का लक्ष्य है। और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के अपने नारे पर लगातार कार्य कर रही है । इस अवसर पर नरेंद्र सरपंच, योगेंद्र सहरावत, राम किशन मास्टर , रोशन लाल मास्टर , सुखी राम, गंगाराम, रजनी, टूना, यशपाल सहरावत आदि गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे ।

Comments


Upcoming News