गौ माता की सेवा करना जीवन का एक बहुत ही पुण्य का काम

Khoji NCR
2021-02-14 11:05:29

सोहना अशोक गर्ग गोल्ड सुख ग्रुप कंपनी के चेयरमैन एवं जयनारायण गौशाला रजिस्टर्ड गांव बारोटा समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे भारत देश में गौ माता की सेवा करना जीवन का एक बहुत ही पुण्य

का काम है हिंदू समाज के लोग गौ माता को मां के समान मानते हैं जो सभी नेक कार्य में गौ माता को याद किया जाता है चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता जय नारायण गौशाला रजिस्ट्रेशन गौशाला में अपने कर कमलों द्वारा गाय माता को हरी सब्जी खिला कर अपने मन को एक सकून प्राप्त करने का काम किया इसके अलावा शहर के गणमान्य सम्मानित व्यक्तियों ओमप्रकाश सिंगला एडवोकेट मुकेश गर्ग प्रहलाद गुप्ता मनोज कुमार नवीन कुमार गोयल सत्येंद्र कुमार एडवोकेट आदि सदस्यों ने गौशाला में गाय को हरी सब्जी खिलाकर मन को एक खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गौ माता को हरी सब्जी खिलाकर मन को बहुत ही खुशी हो रही है ऐसा समय कम ही मिलता है जब लोग गौशाला में पहुंचकर अपने हाथों द्वारा हरी सब्जी खिलाते हैं चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान बताया की जयनारायण गौशाला रजिस्टर्ड गांव बारोट मैं लगभग 25 साल पहले गौशाला स्थापित की गई थी आज गौशाला में लगभग 125 गाय की सेवा की जा रही है उन्होंने बताया कि गौशाला समिति में 11 सदस्य गाय की सेवा में तन मन धन से कार्य कर रहे हैं उन्होंने यह भी समिति द्वारा एवं अन्य दानवीर करण लोगों के सहयोग द्वारा गाय की सेवा की जा रही है गाय की सेवा करने पर प्रतिमाह लगभग ढाई लाख रुपए की राशि खर्च की जाती है जो राशि खर्च की जाती है उनमें 11 सदस्य एवं अन्य समाजसेवी की ओर से खर्च किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि हमारा जीवन गौ माता की सेवा करने के लिए अर्पित है तथा समय-समय पर गाय की सेवा के लिए अन्य सदस्यों को भी शामिल करने का कार्य चलता रहता है जिससे सभी के सहयोग से गौशाला में रह रही गाय की सेवा करने का मौका हर एक को मिल सके

Comments


Upcoming News