गांव बादशाहपुर में निधि समर्पण अभियान के तहत रामसेवक घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

Khoji NCR
2021-02-14 10:53:01

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव बादशाहपुर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के लिए निधि समर्पण अभियान तेजी से जोर पकड़ गया है। अभियान से जुड़े श्रीराम सेवक घर-घर जाकर संपर्क करते हुए जय श्र

राम के उदघोषों के बीच निधि समर्पण इकटठा कर रहे है। ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच सुभाष त्यागी तथा व्यापारी नेता सेठ तरूण मंगला की माने तो शिव मंदिर रामलीला समिति बादशाहपुर ने निधि समर्पण अभियान में जुटे रामभक्तों को समिति की तरफ से चंदा दिया और बताया कि गांव बादशाहपुर में होने वाली रामलीलाओं का धार्मिक व सामाजिक सरोकार का पुराना इतिहास रहा है। इस मौके पर शिवशंकर रामलीला समिति के प्रधान जागेश्वर त्यागी ने कहा कि वह 3 दशकों से रामलीला कर रहे है और यह हिंदूओं की भावनाओं का ही प्रतिफल है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है। रामलीला समितियों की तरफ से भी मंदिर निर्माण में सहयोग दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस वर्ष होने वाली रामलीला में रंगमंच कलाकारों व दर्शकों का उत्साह देखने लायक होगा। साथ ही शिवशंकर रामलीला समिति इस बार सभी सदस्यों के साथ अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के दर्शनों के लिए भी जाएंगी। इस मौके पर समिति के प्रधान जागेश्वर त्यागी, मंच निर्देशक सोनू भारद्वाज, प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले मोनू भारद्वाज, 30 वर्षों से माता सीता का अभिनय करने वाले अजीत कुमार, रोबिन जैन के साथ-साथ प्रमुख लोगों में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र समर्पण निधि अभियान के मीडिया समन्वयक अनिल कश्यप, बादशाहपुर नगरनिगम अभियान प्रमुख विकास गोयल, सहप्रमुख नवनीत भारद्वाज, यश कश्यप, राम भारद्वाज आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे। ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच सुभाष त्यागी तथा व्यापारी नेता सेठ तरूण मंगला की माने तो रामभक्तों ने गांव में घर-घर अलख जगाने के लिए श्रीराम रथ तैयार किया है। रामभक्तों की टोली इस रथ के साथ हर वार्ड, मोहल्ले और गली में घर-घर जाकर निधि इकटठा करने का अभियान कर रही है। खुशी की बात ये है कि गांव बादशाहपुर में श्रीराम-जानकी लीला समिति की तरफ से चंदा इकटठा कर गांव के हाई स्कूल में 14 कमरों का निर्माण कराया गया।

Comments


Upcoming News