सोहना,(उमेश गुप्ता): एक निजी क्लीनिक पर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना युवती को उस वक्त महंगा पड़ा, जब डाक्टर के पास इंटरव्यू देेने आई युवती पर डाक्टर की निगाह बिगड़ गई और डाक्टर युवती से छेड़छाड़ क
रने लगा। डाक्टर की बदनीयती को भांप युवती जैसे-तैसे उसके क्लीनिक से बाहर निकल पाई और डाक्टर को सबक सिखाने की ठानने के बाद पुलिस में आकर आपबीती बताई तथा लिखित में शिकायत देकर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। युवती का आरोप है कि डाक्टर ने क्लीनिक में महिला रोगियों का चेकअप प्रशिक्षण देने के बहाने उससे यौन शोषण किया और विरोध करने पर धमकी देने लगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर डाक्टर के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डाक्टर अपने क्लीनिक से फरार है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। मामला गांव इस्लामपुर का बताया गया है। इस गांव में आरोपी डाक्टर अपना क्लीनिक चलाता है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ मिलेनियम सिटी की एक कॉलोनी में रह रही है। दी गई शिकायत में पीडि़त युवती का आरोप है कि बीते तीन फरवरी को वह गांव इस्लामपुर स्थित दर्दमर्द दवाखाने के नाम से चलाए जा रहे क्लीनिक में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई। आरोप है कि वहां मौजूद डाक्टर ने उसे नौकरी पर रखने की हामी भर दी और फिर उसे कुछ दवाओं के बारे में समझाने लगा। इस दौरान वह युवती को गायनी रूम में ले गया और वहां ले जाकर युवती को बोला कि तुम लेट जाओ। मैं तुम्हे यह समझाता हूं कि क्लीनिक में आने वाली महिला रोगियों का चेकअप कैसे किया जाना है। आरोप है कि चेकअप करने का तरीका समझाने के बहाने डाक्टर उससे अश्लील हरकतें करने लगा। डाक्टर की बदनीयती को भाप जब युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा। प्रशिक्षण देने के नाम पर डाक्टर की हरकतों से आजिज आई युवती जैसे-तैसे उसके चंगुल से निकली और घर पहुंची। कई दिनों तक उसने डर और शर्म के चलते इस बारे में किसी को कुछ नही बताया और गुमशुम रहने लगी। उसे गुमशुम देख परिजनों ने जब उससे गुमशुम रहने का कारण पूछा तो वह रोने लगी और आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजन युवती को साथ लेकर पुलिस थाने में आए और आरोपी डाक्टर के खिलाफ नामजद शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए भादस की जरूरी धाराओं के तहत आरोपी डाक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डाक्टर अपने क्लीनिक से फरार है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments