सोहना,(उमेश गुप्ता): करणी सेना के हलका अध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान ने अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में करणी सेना की तरफ से एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहयोग दिए जाने वाले
रणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल राघव के दिए गए बयान का स्वागत किया है और इसे करणी सेना का राष्ट्रहित में लिया गया दूरदर्शी फैसला बताया है। रविवार को यहां बातचीत के दौरान करणी सेना के हलका अध्यक्ष सुंदर सिंह चौहान ने कहा कि अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली रही है। देश ही नही अपितु विश्व भर के हिंदूओं की भावनाएं यहां से जुड़ी हुई है। ऐसे में करणी सेना ने अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहयोग राशि दिए जाने दूरदर्शी निर्णय लेकर दिखा दिया है कि करणी सेना के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। उन्होने बताया कि पूरे देश में जल्द ही करणी सेना से जुडऩे के लिए सदस्यता अभियान चलेगा। इस बार एक करोड़ नए सदस्य करणी सेना से जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सदस्यता अभियान देश के सभी प्रदेशों में घर-घर चलाकर करणी सेना की सदस्यता दी जाएगी।
Comments