तावडू में 1 व्यक्ति ने अपने ही गांव के 6 लोगों पर लगाए विभिन्न आरोप, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-02-13 11:59:15

तावडू, 13 फरवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव चीला निवासी 1 व्क्ति ने अपने ही गांव के 6 लोगों पर गाली-गलौच करने, परिवार को मारपीट कर चोटिल करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प

डित व्यक्ति की शिकायत पर नामजद 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव चीला निवासी आलमदीन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे वह अपने परिवार वालों के साथ घर पर मौजूद था और उसकी मां अजीजन व बहन मकसूदन घर से थोडी दूर फिरनी के नजदीक से बने गोबर के गड्ढे के पास अपने पशुओं की देखरेख के लिए मौजूद थी। उसी समय उन्हें शौर शराबे की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह गोबर के गड्ढे के पास जाकर देखा तो हारून, तौफिक, इरशाद, जैतूनी, रूकसीना, इरशाद की पत्नी, मौहम्मद शाद हममशवरा होकर हाथों में लाठी डंडे से लैस होकर गोबर के गड्ढे के पास खडी कीकर के पेड के बारे में कहने लगे कि यह कीकर का पेड उनका है, तो उसने कहा कि यह कीकर का पेड उसका है। जो इस बात पर उन्होंने गाली गलौच शरू कर दी और लडाई झगडा करने लगे। उक्त ने कुल्हाडी, फरसे व लाठी से उसके परिवार पर हमला कर दिया और मारपीट की। इरशाद ने कुल्हाडी उसकी मां के सिर में मारी जिससे वह लहु लुहान होकर बेहोश होकर नीचे गिर गई। हारून ने हाथ में लिए हुए फरसे से उसके सिर पर वार कर चोट मारी, जिससे वह नीचे जमीन पर गिर पडा। तौफिक ने हाथ में ली हुई रॉड से उसकी बहन मकसूदन के सिर व पैर में मारी, जिससे उसकी बहन का पैर टूट गया। जैतूनी ने अपने हाथ में ली हुई लाठी से उसकी भाभी परवीन को कमर व पैरों में चोट मारी। उसकी पत्नी सबीना को रूकसीना व वहीदा ने अपने खूब मारा। झगडे का शौर सुनकर गांव वाले वहां पहुंच गए जो उक्त ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Comments


Upcoming News