फर्टिलाइजर की दुकानों पर बेची जा रही हैं,नकली कीटनाशक दवा

Khoji NCR
2021-02-13 11:55:44

खोजी/चिराग गोयल फ़िरोजपुर झिरका:- क्षेत्र के शहर फिरोजपुर झिरका में फर्टिलाइजर की कई दुकानों पर नकली कीटनाशक की दवाईया बेची जा रही है। किसान साहुन,जुनैद खान,मुबीन,साबिर,मौसम,आदि ने आरोप लगाया

कि क्षेत्र के फिरोजपुर झिरका शहर में पिछले कई महीनों से फर्टिलाइजर की दुकानों पर नकली कीटनाशक की दवाइयों को बेचने साथ-साथ खाद बीज के दामों में सरकारी रेट पर ना बेचकर दुकानदार मोटे मुनाफे के चक्कर में किसानों से जमकर लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में यह गोरखधंधा पिछले कई महीनों से चल रहा है। जिसकी कृषि विभाग को पता है। किसानों के लिए यूरिया खाद की एमआरपी ₹267 सरकार द्वारा निर्धारित की हुई है जबकि दुकानदार मोटे मुनाफे के चक्कर में यूरिया खाद के एक बैग को 350 रुपए में बेच रहे हैं। किसानों को 80 रुपये प्रति बैग तक का चूना लगाने से बाज नही आ रहे है। इसके साथ साथ दुकानों पर खरपतवार, वगैरा की दवाइयां नकली बेची जा रही हैं। जिससे किसानों को उनकी फसल में नुकसान होने का डर सता रहा है। क्षेत्र के ज्यादातर किसान मजबूरी में अपने शहर को छोड़कर अन्य कई आस पास के शहरों से कीटनाशक की दवाइयां मांग कर इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे किसानों को समय की बर्बादी के साथ साथ धन का नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत कई बार कृषि विभाग से कर चुके हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जबकि सरकारी सोसाइटीयो पर यूरिया व डी0ए0पी0 खाद सरकारी रेट पर दिया जा रहा है इसके अलावा डी0ए0पी0 खाद पर भी दुकानदार लगभग 50 से ₹ 80 का मुनाफा कमाकर किसानों की जेब ढीली करने मे लगे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि जब फर्टिलाइजर दुकानदारों से खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां का बिल मांगा जाता है तो दुकानदार किसानों से मशीन ना होने का बहाना बनाकर टरका देते हैं। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन से इस मामले में फर्टिलाइजर दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।

Comments


Upcoming News