दुष्यंत चौटाला ने निभाई अपने परदादा देवीलाल की दोस्ती

Khoji NCR
2020-11-23 09:15:32

दुष्यंत भी नही भूला अपने परदादा के सबसे पुराने कार्यकर्ता का परिवार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नगीना में जैन परिवार से मिलने पहुंचे खोजी साहून खांन लगभग पांच दशक पहले से जननायक ताऊ देव

ीलाल के साथ कंधे से कंधे मिलाने वाला मेवात का पहला परिवार, नगीना का जैन परिवार रहा है।अपनी तीन पीढ़ियों से वफादारी व ईमानदारी की मिसाल यह जैन परिवार ताऊ देवीलाल,ओमप्रकाश चौटाला जी, डॉ अजय चौटाला जी और अब उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी की सेवा करने का कार्य कर रहा है। इस समय एडवोकेट राहुल जैन जेजेपी के जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि उनके पिताजी राजेंद्र प्रसाद जैन जोकि हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारपोरेशन के डायरेक्टर के भी रहे, का निधन 1998 में हो गया। दादाजी फूल चंद जैन जो मार्केट कमेटी के उपचेयरमैन थे, का निधन 2011 में हो गया। एडवोकेट राहुल जैन लगभग 5 वर्ष विभिन्न राष्ट्रीय चैनलों में टीवी रिपोर्टर के रूप में काम कर चुके है।पार्टी सेवा के लिए अपना त्यागपत्र देकर वे सन् 2008 से लगभग 11 वर्ष,पहले इनेलो और अब जेजेपी बनने के बाद जिला प्रवक्ता पद की सक्रिय जिम्मेदारी निरंतर निभाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ है और वह लोकप्रिय व विश्वसनीय भी हैं। वही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनके निवास नगीना पहुंचकर अपनी कार्यकर्ता सेवा परंपरा को निभाने का काम किया है।मान बढ़ाकर कार्यकर्ताओं का दिल भी जीत लिया। वर्तमान में जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन अल्पसंख्यक होने के साथ-साथ पढ़े-लिखे, ईमानदार और वफादार भी हैं। मेवात में लगभग 20% हिंदू वोटर भी है।अब यह देखने वाली बात है कि मेव बहुल्य क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिंदू -मुस्लिम की गंगा-जमुना तहजीब का बैलेंस बनाकर इस जैन परिवार को वफादारी का क्या इनाम देते हैं।

Comments


Upcoming News