रैड क्रॉस सोसाइटी, फ्लोवेल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन|

Khoji NCR
2020-11-23 09:13:07

पलवल (मुकेश कुमार) :- कार्यस्थल-परिवार-सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम को मद्देनजर रखते हुए सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में सैंट जॉन एम्बुलेंस(इण्डिया) एवं जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा, प

लवल ने फ्लोवेल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, औरंगाबाद-दीघोट रोड नजदीक रेलवे लाइन में तीन दिवसीय जागरूकता कार्यशाला दिनाँक 19-21 नवंबर,2020 का शुभारंभ प्लांट हैड राजीव विश्वकर्मा ने किया। इस कार्यशाला में कंपनी 25 कर्मियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने मुख्यतः आने वाली सर्दियों में होने वाली धुंध के समय सावधानी पूर्वक वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जागरूक किया। इसके साथ-साथ मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019 में भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों की पालना जिनमें विशेषकर नाबालिग को वाहन न चलाने देने तथा इमरजेंसी वाहन को रास्ता देने, शराब पीकर वाहन न चलाने, हैलमेट तथा शीट बैल्ट का प्रयोग करने, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड में वाहन न चलाने, वाहन अपनी लेन में चलाने बारे जागरूक किया । इसके साथ ही उन्होंने घटनास्थल पर इमरजेंसी वाहन के पहुँचने अथवा अस्पताल पहुचाने तक आवश्यक फर्स्ट एड देने हेतु जागरूक किया। जिसमें घायल की बाहरी ब्लीडिंग को सीधे दबाब से रोकने, अंदर के रक्त को चलने, घायल को स्वांस न आने तथा बेहोशी की हालत में तुरन्त सी0पी0आर0 विधि के द्वारा छाती दबाव एवं बचाव स्वांस देकर पीड़ित के जीवन को सुरक्षित करने की विधि बारे जागरूक किया। विक्रम सिंह यात्री वरिष्ठ फर्स्ट एड प्रवक्ता ने हड्डी टूट, घाव होने, सदमे, जलने, घायल को लाने ले जाने, साँप के काटने, करंट लगने, हार्ट अटैक के दौरान दी जाने वाली फर्स्ट एड बारे विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला के आयोजन में मनजीत राणा, मैनेजर एच0आर0 एडमिन, रूपेश बंसल, गिर्राज सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कंपनी के प्रबंधकों तथा सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को आम जन तथा कंपनी कर्मियों के लिए काफी लाभकारी बताया।

Comments


Upcoming News