सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने गोहाना में जींद रोड स्थित नई अनाजमंडी के समीप आढ़त गल्ला का कारोबार करने वाले व्यापारी राजेश उर्फ राजू निवासी गांव मुड़लान
ा की हत्या कर लूटपाट करने वाले मामले में बदमाशों के अभी तक ना पकड़े जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होने कहा कि गल्ला कारोबारी व्यापारी राजेश उर्फ राजू की बदमाशों द्वारा हत्या किया जाना और नकदी लूट ले जाना इस बात का जीता-जागता प्रमाण है कि राज्य में कानून व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है। प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी स्थान पर व्यापारियों से लूटपाट, फिरौती, हत्या जैसी वारदातें हो रही है। ऐसे में व्यापारी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि समय रहते वह गल्ला कारोबारी राजेश उर्फ राजू के हत्यारों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़े। अन्यथा व्यापारी समाज हर्गिज चुप नही बैठेगा। सोहना व्यापारमंडल संघ संकट व दुख की इस घड़ी में पूरी तरह पीडि़त परिवार के साथ है। यदि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती और हत्यारों की पहचान कर उन्हे जल्द गिरफ्तार नही किया तो व्यापारमंडल को प्रदेशस्तर पर भी आंदोलन चलाना पड़ा तो आंदोलन चलाया जाएगा। व्यापार मंडल संघ की अंतरंग समिति बैठक में मौजूद पदाधिकारियों के बीच बोलते हुए व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि हत्यारों ने गल्ला कारोबारी राजेश उर्फ राजू की हत्या को उस वक्त अंजाम दिया, जब शाम के वक्त राजेश अपने गांव के रहने वाले भीम के साथ गांव खंदराई के सरपंच परिवार के कार्यालय के सामने पहुंचे। तभी अचानक किसी वाहन में आए हत्यारों ने गल्ला कारोबारी राजेश और उनके साथी भीम को गोली मार दी और भाग निकले। अस्पताल लाए जाने पर गल्ला कारोबारी की मौत हो गई जबकि भीम अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक कुल्हाड़ी, रॉड, 2 मोबाइल बरामद किए है। उन्होने बताया कि सोहना व्यापारमंडल संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उनकी अगुवाई में जल्द ही पीडि़त पक्ष और मृत गल्ला कारोबारी के परिजनों से मिलेगा और जो भी मदद होगी, व्यापारमंडल संघ पीडि़त पक्ष की पूरी मदद करेगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट, अग्रवालसभा के प्रधान रजनीश अग्रवाल एडवोकेट और विभिन्न नगरपार्षदों व व्यापारमंडल संघ से जुड़े सेठ सुभाष बंसल, व्यापारमंडल संघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी पप्पू पठान, उमेश अग्रवाल, रवि सिंगला, अशोक गर्ग रेडीमेड वाले, रोहित गर्ग, संजीव गुप्ता सर्राफ, अग्रवालसभा के सचिव पंकज गुप्ता, विजय अग्रवाल व व्यापारमंडल संघ पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न 34 ट्रेड यूनियनों के व्यापारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments