सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर स्थानीय सीनियर सैकेंडरी माडल संस्कृति विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए जल्द दाखिले शुरू होंगे। दाखिला लेने वाले छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी और सीबी
सई बोर्ड छात्रों की परीक्षा लेगा क्योकि यह माडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा गया है। राष्ट्रचिंतक व स्थानीय सीनियर सैकेंडरी माडल संस्कृति विद्यालय से जुड़े शिक्षाप्रेमी कैलाश चंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार में शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की सोच है कि हर व्यक्ति शिक्षित बने। शिक्षा के स्तर को ज्यादा ऊंचा उठाए जाए। इसलिए शिक्षा के मूलभूत ढांचे को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। स्कूली शिक्षा में सुधारीकरण के लिए माडल संस्कृति स्कूल शुरू किए गए है। सरकार द्वारा निजी भागीदारी से भी कई स्कूलों में विकास कार्य कराए गए है। राष्ट्रचिंतक व स्थानीय सीनियर सैकेंडरी माडल संस्कृति विद्यालय से जुड़े शिक्षाप्रेमी कैलाश चंद्र गर्ग की माने तो इसके साथ-साथ 3 संस्कृति माडल प्राथमिक विद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को इंग्लिश व हिंदी की शिक्षा सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी। इन विद्यालयों में पहाडी वाले स्कूल, हरिनगर वाले स्कूल आदि को शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि कक्षा पहली से 5वीं तक के विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम की शिक्षा लेने के लिए मात्र 200 रुपए माहवार फीस देनी होगी जबकि कक्षा छठी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को मात्र 250 रुपए माहवार फीस और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मात्र 300 रुपए माहवार फीस जमा करानी होगी। इससे इन स्कूलों के प्रति निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों का रूझान बढ़ेगा और निजी स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर हो रही लूट-खसोट पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
Comments