नई दिल्ली, । वेलेंटाइन डे से दो दिन पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और नेहा शर्मा का नया गाना रिलीज़ हो गया। थोड़ा थोड़ा प्यार शीर्षक से आये गाने में सिद्धार्थ और नेहा के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री दि
ायी गयी है। दोनों कलाकारों ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। सिद्धार्थ ने ट्विटर पर शेयर करके लिखा- प्यार के इस सीज़न की शुरुआत थोड़ा थोड़ा प्यार के साथ कीजिए। गाने के वीडियो में सिद्धार्थ एक बेकर के किरदार में दिखते हैं, जबकि नेहा ब्लॉगर बनी हैं। दोनों मिलते हैं और मोहब्बत गुनगुनाने लगती है। कुछ मोड़ आते हैं और दोनों के मिलन के साथ मोहब्बत को मंज़िल मिल जाती है। सिद्धार्थ और नेहा के बीच कैमिस्ट्री इस वीडियो का मुख्य आकर्षण है। सिद्धार्थ और नेहा का यह पहला प्रोजेक्ट है और दोनों के बीच फ्रेशनेस वीडियो में दिखती है। इस गाने को स्टेबिन बेन ने आवाज़ दी है, जबकि कुमार ने इसके बोल लिखे हैं। गाने को नीलेश आहूजा ने संगीतबद्ध किया है और इसका वीडियो बोस्को लेज़ली मार्टिस ने शूट किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में मिशन मजनू की शूटिंग की है, जो एक स्पाई-थ्रिलर फ़िल्म है। इस फ़िल्म में उनके दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की कलाकार रश्मिका मंदाना फीमेल लीड हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ थैंक गॉड की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें पहली बार अजय देवगन के साथ नज़र आएंगे। रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड में हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। सिद्धार्थ कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक शहंशाह में भी मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे, जिसमें कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं।
Comments