इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ये भारतीय स्पिनर कर सकता है डेब्यू, अजिंक्य रहाणे ने दिए संकेत

Khoji NCR
2021-02-12 11:01:19

नई दिल्ली, । भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से शुरू हो रहा है। पहला मैच हारने के बाद सीरीज में पिछड़ने वाली टीम इंडिया हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी। ट

ेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत का यह मैच जीतना जरूरी है। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि फिट होकर वापसी करने वाले स्पिनर अक्षर पटेल को टेब्यू का मौका मिल सकता है। मैच से एक दिन पहले रहाणे ने कहा, "यह पिच पूरी तरह से अलग होगी। मैं पक्का यकीन रखता हूं कि यह पहले दिन से ही डर्न लेगी लेकिन जैसा की मैंने पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले भी कहा था कि हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा की पहले सेशन में खेल कैसा होता है और इसके बाद ही आगे बढ़ेंगे। पहले टेस्ट मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ उसे हमको भूलना होगा और कल सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हम सबको मिलकर एक टीम की तरह से खेलना होगा।" भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम में ही खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को 227 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद पिच क्यूरेटर को बीसीसीआई ने हटा दिया था और दूसरे टेस्ट मैच के लिए पिच को टीम मैनेजमेंट की देखरेख में तैयार कराया गया है। "लगातार एक ही मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के सवाल पर रहाने कहा, विकेट बिल्कुल से अलग होगा और हमें इसके मुताबिक ढलना होगा। हमने चेन्नई में काफी क्रिकेट खेला है। यह पहली बार है जब एक ही मैदान पर हम लगातार दो टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।" रहाणे ने बातों की बातों में यह संकेत दे दिए कि दूसरे टेस्ट में अक्षर डेब्यू का मौका मिल सकता है। "सभी काफी अच्छी तरह से हो रहा है। बढ़िया बात यह है कि बाए हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल फिट हैं। मैं आपको यह नहीं कह रहा कि कल के मैच में कौन खेलेगा लेकिन अक्षर मैच खेलने के लिए फिट हो चुके हैं। हमारे सभी स्पिन गेंदबाज काफी अच्छे हैं, जिसको भी मौका मिलेगा वो अच्छा करेंगे।"

Comments


Upcoming News