दोहा गांव के डिपो धारक ने दबंगई दिखाते हुए सक्का बॉस के गरीबों को धमका कर सरकारी राशन से किया वंचित।

Khoji NCR
2021-02-11 12:28:58

दोहा गांव के डिपो धारक ने दबंगई दिखाते हुए सक्का बॉस के गरीबों को धमका कर सरकारी राशन से किया वंचित। चिराग गोयल, फिरोज पुर झिरका। दोहा गांव के सक्का बॉस के गरीब परिवारों ने गांव के डिपोधारक प

सरकारी राशन न देने व विरोध करने पर दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौच कर धक्के मारने का आरोप लगा,डिपो धारक के खिलाफ एस डी एम को शिकायत कर कार्यवाई करने की मांग की है। दोहा गांव के दाऊद आदि ने उपमंडल अधिकारी को दी शिकायत में बताया की गांव का डिपोधारक अली मोहम्मद दबंग किस्म का व्यक्ति है। उसने पिछले कई गरीब परिवारों का राशन नही दिया है। उन्होंने बताया कि जब भी राशन लेने उनके पास जाते है तो डिपो धारक अली मोहम्मद दबंगई दिखा कर गरीब परिवारों को गाली-गलौच कर घर से भगा देता है। अली मोहम्मद की दबंगई के कारण कोई भी परिवार शिकायत करने से डरता है। शिकायत कर्ताओ ने बताया कि जनवरी व दिसम्बर के राशन को गरीब परिवारों को दिए बिना डिपो धारक ने गोलमाल कर दिया है। शिकायत में स्थानीय खाद्ध आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी गरीब परिवार डिपो धारक की शिकायत विभाग को करता है तो शिकायत को जांच के बहाने डिपो धारक के साथ साठगांठ कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या फिर फैसला कराने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की मिली भगत से ही डिपो धारक गरीबो के राशन से डाका डाल कर हर माह मोटी रकम कमा रहा है। इस शिकायत पर एस डी एम रीगन कुमार ने कहा कि गरीबो को राशन न देकर गाली गलौच कर घर से धक्के मारना यह गम्भीर शिकायत है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट उनके कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए गए है उन्होंने कहा कि किसके इशारे पर सरकारी राशन से गोलमाल करना इसकी भी जांच की जाएगी।

Comments


Upcoming News