"आपकी बेटी हमारी बेटी" योजना की स्कीम के लाभ के लिए 31 मार्च 2021 तक करें आवेदन।

Khoji NCR
2021-02-11 11:15:50

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिंगानुपात की स्थिति में सुधार करने एवं लड़कियों के सम्मान के लिए "आपकी बेटी हमारी बेटी" योजन

क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए आवेदन 31 मार्च 2021 तक मांगे गए है। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी 2015 में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना शुरू की थी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सामान्य वर्ग की दो तथा तीन लड़कियों पर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए तीन लड़कियों तक 21 हजार रुपए का एलआईसी बाॅंण्ड का लाभ प्रदान किया जाता है। जो लड़की की आयु 18 वर्ष होने के बाद लगभग 96 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उपायुक्त ने बताया कि आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन लड़की के जन्म से एक वर्ष के अन्दर अन्दर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी न्यू जिला सचिवालय एवं खण्ड स्तर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में जिन अभिभावकों ने लड़की के जन्म से एक वर्ष तक आवेदन नहीं किया या उनके केस बकाया हैं, वे 31 मार्च तक सरल केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संबधित खण्ड कार्यालय बरवाला, पंचकूला, कालका, रायपुररानी तथा बरवाला कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि 31 मार्च के बाद कोई भी बकाया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Comments


Upcoming News