सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बृहस्पतिवार को मौनी अमावस्या पर ऐतिहासिक एवं प्राचीन गर्मचश्मा श्री शिवकुंड पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गौरतलब यह है कि श्री शिवकुंड में स्न
ान करने के लिए आसपास लगते गांवों के साथ-साथ दूरदराज क्षेत्रों और दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि समेत विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं की भीड देखने को मिली। बता दें कि इस बार श्री शिवकुंड प्रबंधन रक्षा समिति प्रधान अनुराग राणा के दिशा-निर्देशन में इस बार मौनी अमावस्या पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत इस बार श्री शिवकुंड प्रबंधन रक्षा समिति ने पुलिस के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधार्थ तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइजर, फेसमास्क, सोशल डिस्टेसिंग समेत व्यापक प्रबंध किए हुए थे। श्री शिवकुंड प्रांगण में जहां कुंड समिति के प्रधान अनुराग राणा तथा युवा समाजसेवी शिवकुमार राघव, राजेश राघव, मास्टर खूबीराम, सुभाष वर्मा, रिन्कू, पीटर, हरिओम सिंगला, अग्रवालसभा के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल व प्रबंधक समिति से जुड़े सदस्यों ने कमान संभाली हुई थी, वही मेले में आ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने के लिए सोहना शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एडीशनल पुलिस थाना प्रभारी मुकेश शर्मा, शहर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार, सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह व कश्मीरीलाल अपने मातहत पुलिस जवानों के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। श्री शिवकुंड में डुबकी लगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे प्रकाश, घंटे-घडियालों की गूंज के बीच पूजा-अर्चना कर साधु-संतों से आशीर्वाद लेते हुए दान किया। इस मौके पर शहर में बाजारों में भारी भीड़ के चलते गर्मागर्म इमरती, जलेबी, चाट-पकौड़ी, टिक्की, समोसे आदि की जमकर बिक्री देखने को मिली।
Comments