सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-छह के तहत लगने वाली अंबेडकर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को डाक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यकर
्ताओं के साथ-साथ वार्ड के आमंत्रित लोगों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बैठक में बोलते हुए युवा समाजसेवी होशियार सिंह, सुनील कुमार, नरेश जाजोरिया, विमल कुमार, राहुल, पूर्व नगरपार्षद पूरणलाल बौद्ध, गोविंद तंवर, महावीर सिंह आदि विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि नगरपरिषद प्रशासन की बरती जा रही लापरवाही इस वार्ड में रहने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। वार्ड-छह के तहत लगने वाली अंबेडकर कॉलोनी में रास्ते व नालियां जगह-जगह से टूटे पड़े है। जिससे ना केवल गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि टूटे रास्तों में राहगीर गिर-पडक़र चोटिल हो रहे है। रास्तों में बनाए गए रैंप भी टूट गए है और रास्तों में जगह-जगह गढढे बने हुए है। इतना ही नही कई जगहों पर लगे चैंबरों के ढक्कन भी टूटे पड़े है। वार्ड-छह में आए दिन हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। जहां पर नालियां टूटी हुई है, वहां पर पानी जमा होने के कारण मच्छर पैदा हो रहे है। जिससे लोगों को नई बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। सफाई व्यवस्था का दीवाला पिट जाने से वार्ड के गली-मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है तो बरसाती व गंदे पानी निकासी के लिए बनाया गया नाला गंदगी से लबालब भरे होने से गंदा और बरसाती पानी सडक़ पर व घरों के आगे भरने पर लोग परेशान है। नालों की लंबे समय से सफाई ना होने से नालों और उनके किनारों पर बड़े-बड़े पौध उग आए है जबकि पहले ही कोविड-19 के चलते महामारी के इस दौर में सोहना कोरोना की दृष्टि से हॉटस्पॉट क्षेत्र बना हुआ है। रही-सही कसर नगरपरिषद प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी पूरा कर रही है। जिससे वार्ड में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। मौजूद लोगों के बीच बोलते हुए होशियार सिंह ने बताया कि वार्ड में गंदगी व नालों की सफाई ना होने को लेकर उन्होने पहले भी टिवटर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भी टैग कर इस मामले से अवगत कराया है। कई घंटों चली इस बैठक में मौजूद लोगों ने एक राय बनाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि यदि नगरपरिषद प्रशासन ने वार्ड-छह के सभी गली-मोहल्लों और प्रमुख स्थानों पर सफाई ना कराई और गंदगी से लबालब भरे नालों को साफ ना कराया और टूटे रास्तों को सही ना कराया तो वह नगरपरिषद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर परिषद अधिकारियों का घेराव करते हुए चूडिया भेंट करेंगे क्योकि नाले साफ नही हुए तो बरसाती व गंदा पानी उनके घर के भीतर घुसते देर नही लगेंगी। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इन रास्तों की मरम्मत की जाए व जो रैंप खराब है, उनको तत्काल प्रभाव से लगवाया जाए। नालियों को ठीक करवाया जाए। इन सारी बातों को मौजूदा विधायक संजय सिंह, एसडीएम तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को भी टवीट के माध्यम से इन समस्याओं से अवगत कराया गया है तथा मौजूदा वार्ड पार्षद पहले से ही इन सभी समस्याओं से अवगत है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। युवा समाजसेवी होशियार सिंह, सुनील पवार, गोविंद तवर, ओमप्रकाश भूतपूर्व अधिकारी वित्त मंत्रालय भारत सरकार, विमल कुमार, भूप सिंह सैनी, मोनू पवार, रोहित, गौरव, राजेश यादव, निखिल, रवि सैनी ,राहुल, अंकित, नितिन, महेश ,उमेश, सुमित, हुकमचंद, चमन कुमार, दीपक कुमार, नवीन, राजकुमार, रमेशदीप, जयप्रकाश, ओमप्रकाश आदि ने अभी अपने विचार रखे।
Comments