सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गांव भौंड़सी में एक जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने मामला तूल पकडऩे पर खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्ष जमीन
को अपनी बताकर खुद का कब्जा होने का दावा कर दूसरे पक्ष पर जमकर आरोप लगा रहे है। दलित पक्ष की ओर से जातिसूचक शब्द कहने व महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप भी दूसरे पक्ष पर लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 पक्षों में से एक दलित पक्ष की तरफ से पीडि़त महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बीते 2 वर्षों से गांव में ही रहने वाला आरोपी पक्ष उन्हे परेशान कर रहा है और उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि घटना वाली रात मुकेश पक्ष के 20 से ज्यादा लोगों ने पीडि़त पक्ष के घर आकर जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां दी। महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई। इस घटना में पीडि़त पक्ष के कई लोगों को चोट आई। आरोप है कि पहले भी पीडि़त पक्ष ने पुलिस प्रशासन को आरोपी पक्ष के खिलाफ शिकायत दी लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई अमल में नही लाई गई। जिससे आरोपी पक्ष की हिम्मत बढ़ गई और उन्होने रात के समय इकटठा होकर पीडि़त पक्ष पर हमला किया। वही दूसरे पक्ष की ओर से मुकेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने गांव में 1350 वर्ग गज जमीन खरीद कर रखी है। इस जमीन की जीपीए, एग्रीमेंट व वसीयत उसने कराई हुई है। इसमें से एक प्लॉट की चारदीवारी भी उन्होने करा रखी थी, जिसमें एक कमरा भी बना हुआ है और उस कमरे में उनका काफी सामान पड़ा हुआ है, जिसमें लोहे वाली 8 जाली, 2 गेट रखे है। आरोप है कि दलित पक्ष ने प्लॉट का गेट तोडक़र अंदर कमरे का गेट भी तोड़ दिया। जब वह गेट ठीक करने के लिए गए तो वहां मौजूद लोगों ने उनसे मारपीट की और उस पर डंडों व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। जब उनके पक्ष के लोगों ने बचाव किया तो उन पर भी हमला किया। मुकेश पक्ष का आरोप है कि उस पक्ष ने पहले भी कई झूठी शिकायतें उनके खिलाफ दे रखी है। भौंड़सी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर का कहना है कि दोनों पक्षों को भूमि मल्कियत से संबंधित अपने-अपने कागजात जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। इस मामले में जो भी पक्ष दोषियान मिलेगा, आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने महिला पक्ष की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तो दूसरे पक्ष की शिकायत पर महिला पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। यानि दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किए गए है। पुलिस मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में अभी किसी को भी गिरफ्तार नही कर पाई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार गांव भौंड़सी में बने झगड़े को लेकर दोनों ही पक्षों की शिकायत पर दोनों ही पक्षों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए है। मामले की हर दृष्टिकोण से पुलिस गहराई से जांच कर रही है। दोनों पक्षों को भूमि मल्कियत से संबंधित अपने-अपने कागजात जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। इस मामले में जो भी पक्ष दोषियान मिलेगा, आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments