सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव भौंड़सी स्थित लेबरनम सीनियर सैकेंडरी शिक्षा विद्यालय में परिवार पहचानपत्र बनाने से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आनंद
सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होने बताया कि खंड के सभी निजी स्कूल संचालकों के साथ-साथ निजी स्कूलों में कार्यरत कम्पयूटर ऑपरेटर बुलाए गए, जिनको परिवार पहचानपत्र बनाने से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोहना ब्लॉक के जिन-जिन भी निजी स्कूलों में जिन विद्यार्थियों के अभी तक भी परिवान पहचानपत्र नही बने है, ऐसे स्कूल संचालकों को उपरोक्त विद्यार्थियों की पहचान कर उनके परिवार पहचानपत्र जल्दी से जल्दी बनाने के आदेश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह की माने तो वह जल्द ही सोहना ब्लॉक के प्रत्येक गांव, वार्ड, गली, मोहल्ले में चल रहे सभी निजी स्कूलों का मौका-मुआयना कर परिवार पहचानपत्र बनाने के लिए चल रहे कार्य का जायजा लेंगे। जो भी निजी स्कूल संचालक इस कार्य में कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments