भौंड़सी जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की हृदयाघात से मौत-जांच में जुटी पुलिस

Khoji NCR
2021-02-09 11:57:30

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड के गांव भौंड़सी स्थित जिला मार्डन जेल (कारागार) में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत से जेल प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है। मृतक कैदी का नाम सुब्रतराय उर्फ मुकेश मूल निव

ासी सीतामढ़ी, बिहार बताया गया है जोकि हत्या के एक मामले में वर्ष-2017 से भौंड़सी जेल में बंद था। जेल में बंद विचाराधीन कैदी के सीने में अचानक दर्द उठा। जेल प्रबंधन की तरफ से उसे तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई। साथ ही कैदी की तबीयत बिगड़ते देख उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गया लेकिन रास्ते में ही कैदी की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडीकल बोर्ड ने मृतक का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने कैदी की मौत हार्टअटैक होने की आशंका व्यक्त की है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है और हर दृष्टिकोण से इस मामले की जांच कर रही है। ध्यान योग्य यह है कि सुब्रतराय उर्फ मुकेश मूल निवासी सीतामढ़ी, बिहार को अदालत ने सरगोटी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वर्ष-2017 में सुब्रतराय को अदालत ने सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखते हुए भौंड़सी जेल में भेजा था। जेल प्रशासन की माने तो कैदी की मौत हृदयाघात से हुई है। उसे सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। कैदी सुब्रतराय को पहले जेल परिसर स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां कैदी की हालत बिगड़ती देख मौजूद चिकित्सक ने कैदी सुब्रतराय को बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिस पर कैदी को जेल प्रशासन द्वारा तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने इलाका अदालत को दी। सूचना पाकर सोहना उपमंडल न्यायिक परिसर से न्यायाधीश तुरंत अस्पताल पहुंच गए और कैदी की मौत को लेकर न्यायिक जांच शुरू कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

Comments


Upcoming News