हरियाणा के ऑफ रोडर्स ने एक साथ 11 पदक हासिल कर मचाया जमकर धमाल

Khoji NCR
2021-02-09 11:56:25

सोहना,(उमेश गुप्ता): ‘होनहार बिरवान के-होत चिकने पात’ लोक कहावत वाली पंक्तियों को 11 सदस्यीय युवा टीम ने कार रेस में शामिल होकर रिकार्ड 11 पदक जीतकर ना केवल क्षेत्र बल्कि अपने अभिभावकों, जिले और ह

रियाणा का नाम देश के मानचित्र पर रोशन करने का काम किया है। यहां पर गांव फाजिलपुर में कोरोना योद्धा चौधरी रोहताश बेदी से आशीर्वाद लेने आए पवन डबास, सरदार दमन इंद्रजीत जैजी, रितिका ओबरॉय, सुमेर टंडन, अंकित यादव व नेविगेटर रविन्द्र पाल एडवोकेट, लालसिंह यादव, भरत डबास, भूपेंद्र राठी, महिलाओं में सुदेश डबास, हिमाक्षी, श्रुति टंडन ने बताया कि उन्होने राजस्थान के बीकानेर में अल्टीमेट डेजर्ट चैलेंज के नाम से चल रही कार रेस में टोटल ग्यारह पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। चार तारीख से शुरू हुई कार रेस में हरियाणा से मुख्य चालक पवन डबास, सरदार दमन इंद्रजीत जैजी, रितिका ओबरॉय, सुमेर टंडन, अंकित यादव व नेविगेटर रविन्द्र पाल एडवोकेट, लालसिंह यादव, भरत डबास, भूपेंद्र राठी, महिलाओं में सुदेश डबास, हिमाक्षी, श्रुति टंडन ने कार रेस में भाग लिया। टीम हैड पायलट दमन व पवन डबास ने यहां पर संयुक्त रूप से बताया कि राजस्थान के टीबों पर हरियाणा के चालकों का शुरू से ही दबदबा रहा ओर देखते ही देखते एक-दूसरे के जज्बे को देख हरियाणा के चालकों पर दर्शकों ने इनामों की बौछार लगा दी। ओवरहाल हरियाणा के चालकों ने एक साथ 11 पदक जीतकर राजस्थान में अपनी पहचान के साथ-साथ एक अलग छाप छोडऩे का काम किया। एक तरफ जहां हरियाणा में खासतौर पर समतल जमीन ही पाई जाती है और ऐसे में राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में रेतीले टीबों पर कार चलाना ही अपने आप मे एक बड़ी बात है। इस 11 सदस्यीय टीम के गांव फाजिलपुर पहुंचने पर कोरोना योद्धा रोहताश बेदी व उनके साथी कुलदीप यादव, ढोलू भाई, विजेयपाल यादव ने कार रेस जीतकर आई पूरी टीम का स्वागत किया। कोरोना योद्धा चौधरी रोहताश बेदी ने कहा कि पूरी टीम ने हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया और सभी कार चालक बधाई के पात्र हैं।

Comments


Upcoming News