जिला जमियत उलेमा मेवात द्वारा समाजी बुराइयों के खिलाफ क्षेत्र में होगें दर्जनों कार्यक्रम।

Khoji NCR
2021-02-09 11:43:14

साबिर कासमी खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह 12 से लेकर17 फरवरी तक चार जिलों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान प्रेस विज्ञप्ति नूंह मेवात जमियत उलेमा हिन्द मेवात कार्यकारिणी की एक बैठक आज मदरसा ज

ामिया इस्लामिया फैजूल उलूम स्तिथ दिल्ली अलवर रोड़ मालब के कैम्पस में हाजी रमज़ान कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई जिस में जिला जमियत उलेमा हिन्द नूंह ।पलवल फरीदाबाद गुरुग्राम मेवात कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिरकत की बैठक का आगाज मदरसा फैजूल उलूम मालब के छात्र मौहम्मद मुईन कि तिलावत कलाम पाक से हुआ जब कि मिटिंग कि कार्रवाई जमियत उलेमा हिन्द मेवात के महासचिव मौलाना साबिर कासमी नाई नगंला द्वारा मिटिंग के ऐजेंडा पर रौशनी डालते हुए संचालित कि गई आज कि मिटिंग में जमियत उलेमा हिंद नूंह।पलवल।गुरुग्राम फरीदाबाद कार्यकारिणी के प्रमुख लोगों ने शिरकत की ।उल्लेखनीय है कि आज की बैठक का उद्देश्य मेवाती समाज में तेजी से फैल रही बुराईयों और ऐसे हालात में उलेमा मेवात की धार्मिक जिम्मेदारी के हवाले से आगामी 12 फरवरी से लेकर 16 _या 17 फरवरी तक जिला गुरुग्राम फरीदाबाद पलवल नूंह क्षेत्र में हफ्ता भर मेवाती उलेमाओं के माध्यम से बुराइयों के खिलाफ जागरूकता अभियान छेड़ा जाएगा। मौलाना हकीमूददीन उटावड़ी व साबिर कासमी ने बताया कि उपरोक्त चारो जिलों में हफ्ता भर चलने वाले बुराइयों के खिलाफ इस अभियान के मुख्य अतिथि जमियत उलेमा हिंद हरियाणा पजांब हिमाचल प्रदेश चडींगड के सयुंक्त अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हारून कासमी सनौली पानीपत मेवात के चारों जिलों में उपस्थित रहेंगे।इस सधंर्भ में आज चारों जिलों मे समाज सुधार प्रोग्रामों को सभी सदस्यों के आपसी मशवरा से आखरी रूप रेखा तय्यार कर आयोजित होने वाले सभी प्रोग्राम कि तारीख तय कि गई वहीं इस के अलावा लोकडाउन के दौरान इंतकाल करने वाले सभी उलेमा किराम के लिए मिल कर मजलिस में इसाल ए सवाब किया गया और उन के लिए मजलिस के प्रमुख मौलाना सईद अमीनी द्वारा मग़फिरत की दुआ कराई गई आज कि मिटिंग में मौलाना सईद मालब ।हाजी मौहम्मद हारून हमन नगर। मौलाना फजरूददीन गगंवानी मुफ्ती खुर्शीद उमरा मुफ्ती वसीम आली मेव ।मौलाना अहमद अली हूंचपूरी मौलाना अब्दुर रशीद लूंहिगा मौलाना इदरीस भादस मौलाना इलियास हिरवाडी मुख्य रूप से शामिल रहे

Comments


Upcoming News