रवि उर्फ़ गोरखा हत्याकांड का छटा आरोपी गिरफ्तार । वारदात में प्रयोग देसी कट्टा व गोली सिक्का बरामद ।

Khoji NCR
2021-02-09 11:40:59

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सलारपुर रोड पर दिन दिहाड़े गोली मारकर रवि उर्फ़ गोरखा वासी अमीन की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने दिनांक 05 फरवरी 2021 को पांच आरोपियों को गि

फ्तार करके दिनांक 06 फरवरी 2021 को माननीय अदालत में पेश किया| पाँचों अरोप्पियों को माननीय अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। पुलिस रिमाण्ड अवधि के दौरान पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढाते हुए रवि उर्फ गोरखा की हत्या करने के लिए आरोपियों को असला व शूटर उपलब्ध करवाने के छटे आरोपी अमित कुमार पुत्र मोहर सिंह वासी बाबु लाईन कालोनी शुगर मिल सकोती थाना धोराला जिला मुजफ्फरनगर यु.पी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ वारादत में प्रयोग देसी कट्टा व 13 जिन्दा कारतुस बरामद करने में कामयाबी हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री हिमांशु गर्ग ने दी । यह जानकारी देते हुए श्री गर्ग ने बताया कि दिनांक 3 फरवरी 2021 करीब 11 बजे दिन दिहाड़े सलारपुर रोड पर कार सवार अज्ञात लोगों द्वारा रवि उर्फ़ गोरखा पुत्र पृथ्वी सिंह वासी अमीन की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई साहिल के ब्यान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या एवं असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके हत्यारों की तलाश के लिए जिला पुलिस की अलग-अलग चार टीमें बनाई गईं थी । दिनांक 05 फरवरी 2021 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह की टीम ने हत्या की गुत्थी मात्र 48 घण्टे में सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । जिनको दिनांक 06 फरवरी 2021 को माननीय अदालत में पेश करके 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया था । मामले की जांच को आगे बढाते हुए उप निरीक्षक बलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार आजाद सिंह, अरविन्द, प्रवीन, सिपाही-1 जगदीप सिंह, सिपाही-1 सतीश कुमार, सिपाही विकास व चालक हवलदार निर्मलजीत सिंह की टीम ने आरोपियों की पहचान कर सौरभ व राहुल को असला एम्युनेशन उपलब्ध करवाने के आरोपी अमित कुमार पुत्र मोहर सिंह वासी बाबु लाईन कालोनी शुगर मिल सकोती थाना धोराला जिला मुजफ्फरनगर यु.पी को बोईवाला चौंक शामली रोड मेरठ से काबु करके गिरफ्तार कर लिया । पुलिस रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपी सौरभ ने बताया कि उसकी, राहुल व मौन्टी की पहले से जान पहचान थी । कुछ दिन पहले मोन्टी को एक शादी समारोह में गोली लग गई थी । वह व राहुल उसका पता लेने के लिए उसके गांव गए थे । जिसको उन्होंने कहा था कि उनको असला चाहिए । मोन्टी ने उनकी जान पहचान अमित से करवाई थी । उनको एक पिस्टल मोन्टी ने तथा एक पिस्टल अमित ने कादिर से दिलवाई थी । अमित ने ही रवि उर्फ गोरखा की हत्या करने के लिए दो लडके संदीप उर्फ संजीव पुत्र राकेश सिंह व राजु उर्फ संजय पुत्र नन्द किशोर वासी यु.पी को उनके पास भेजा था । पुलिस ने वारदात में प्रयोग एक देसी कट्टा संदीप की निशानदेही पर गांव दाहोड के खेतों से बरामद करवाया तथा सौरभ ने गांव पाली के गन्ना के खेत से पिस्टल के 09 जिन्दा कारतुस व राहुल ने भी गांव पाली के गन्ना के खेत से 04 जिन्दा कारतुस बरामद करवाये हैं । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Comments


Upcoming News