नई दिल्ली,। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं इरा सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार बात कर चुकीं हैं। इन दिनों म
रा अपनी कजिन और एक्ट्रेस जयन मैरी खान की शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इरा ने जयन को उनकी शादी की बधाई देते हुए लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। खास बात ये है कि शादी की तस्वीरों में इरा के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिकरे भी उनके साथ नजर आए। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कजिन जयन मैरी खान की शादी के दौरान होने वाली रस्मों से जुड़ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना हुआ है। मालूम हो कि इरा खान की कजिन जैन मैरी खान ब्वॉयफ्रेंड आकाश मोहीमेन से शादी कर चुकी हैं। तस्वीर में आप साफ पता चल रहा है कि इरान अपने ब्यॉफ्रेंड नुपूर शिकरे के साथ कितनी खुश नजर आ रही हैं। मालूम हो कि इरा खान की कजिन जैन मैरी खान ब्वॉयफ्रेंड आकाश मोहीमेन से शादी कर चुकी हैं। इरा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो जयन की हल्दी सेरेमनी की फोटोज हैं। इसमें सभी ने पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है। इस सेरेमनी में इमरान खान भी शामिल हुए थे। इरा खान शेयर की गई फोटो में अपने फिटनेस कोच और ब्वॉयफ्रेंड के साथ पोज दे रही हैं। इरा ने सोशल मीडिया पर इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इन दोनों अलग लोगों के लिए और इनके खूबसूरत रिलेशनशिप के लिए, मैं बस यही कहना चाहती हूं कि आखिरकार तुम दोनों एक हुए।' आपको बता दें कि जयन मैरी खान वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर'‘ एक्टिंग में डेब्यू किया है। जयन मैरी डायरेक्टर मंसूर खान की बेटी हैं। मंसूर खान को उनकी बेहतरी फिल्मों जैसे ‘कयामत से कयामत तक' और ‘जो जीता वही सिकंदर' के लिए आज भी याद किया जाता है। उनकी न दोनों ही फिल्मों में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था।
Comments