कोरोना से बचाव के लिए 206 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को लगाई गई वैक्सीन: डॉ. ममगाईं

Khoji NCR
2021-02-08 11:51:05

कोरोना वैक्सीन पंजीकरण के लिए साइबर धोखेबाजों से बचने की अपील: डॉ. शैली कुरुक्षेत्र,8फरवरी ( ‌सुदेश गोयल ):लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में आज 206 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को कोरोना से बच

ाव का टीका लगाया गया। यह जानकारी लोकनायक जयप्रकाशजिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, हृदय एवं छाती रोग विशेषज्ञ एवं कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के थानेसर ब्लॉक के प्रभारी डॉ. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने आज इस अभियान की समाप्ति पर दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा और निदेशक डॉ.रणवीर गुलेरिया के शिष्य-चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह,करुणा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीलम कपूर आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सुंदर अरोड़ा, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. अजय गिरी, शल्य चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र सिंह, स्टाफ नर्स बबीता और मंजू नैन मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आज इस अभियान में जिन लाभार्थियों को यह टीका लगाया गया; उनमें थानेसर के एस.डी.एम.अखिल पिलानी, इस संस्था के उप- चिकित्सा अधीक्षक एवं निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ.संदीप कोठारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिता गोयल, निजी चिकित्सक डॉ. मनीषा, डॉ. संदीप, जिला जेल के उप-अधीक्षक शिवेंद्र पाल, ग्राम सचिव सुरेंद्र कुमार, एडीए सुमित कुमार स्टाफ नर्स मुकेश- रणदीप- हरप्रीत- इसरो -रजनदीप सहित यातायात पुलिस कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज किसी भी लाभार्थी को कोरोनावायरस टीकाकरण के कारण किसी भी विपरीत अथवा दुष्प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ा। डॉ. ममगाईं ने जनता को चेताया कि हरियाणा में कोरोना‌ वायरस के नाम पर ठगों के फैलाए जाल और टीकाकरण को लेकर लोगों को जो फोन कॉल की जा रही हैं; जिसके तहत उन से आधार नंबर ईमेल की जानकारी मांगी जा रही है, उससे लोगों को बचने की जरूरत है ।ऐसे साइबर धोखेबाज कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण का झांसा देकर लोगों को ठगने की फिराक में घूम रहे हैं और लोगों को फोन कॉल, ईमेल, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से आधार नंबर लेकर उसे प्रमाणित करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात कहते हैं। ओटीपी शेयर करते ही वे आधार लिंक बैंक खाते से पैसों की धोखाधड़ी की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कोविड वैक्सीन के पंजीकरण के लिए किसी भी फोन काल को सुनते समय बैंक खाता,एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें और केवल राज्य स्वास्थ्य विभाग से अनुमोदित या जारी मोबाइल एप्लीकेशन का ही प्रयोग करें।

Comments


Upcoming News