मंडावर अनाथआश्रम सेवाधाम में विशाल भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Khoji NCR
2021-02-08 11:08:47

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका के गांव मंडावर स्थित अनाथआश्रम सेवाधाम में रह रहे बेसहारा प्राणियों के सम्मान में सोमवार को रंगारंग शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर विशाल भंड

रा भी चलाया गया। आश्रम के संचालक कर्मयोगी रवि कालड़ा ने बताया कि आश्रम में फिलहाल 450 से ज्यादा वृद्ध, बेसहारा और मानसिक रोगी रह रहे है। जिनके लिए आश्रम में आज सेवाधाम की शुरूआत की गई है। इस मौके पर आयोजित रंगारंग शिक्षाप्रद कार्यक्रमों तथा भंडारे में गांव मंडावर के साथ-साथ आसपास लगते दर्जनों गांवों से आए आमंत्रितों ने सपरिवार हिस्सा लिया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए अनेकों मौजूदा व पूर्व सरपंचों के साथ-साथ प्रमुख लोगों में समाजसेवी बिरजू अधाना नगलिया, सतेन्द्र कुमार राघव, नरेश एडवोकेट दमदमा, विक्की पहलवान खेड़ला, ओमप्रकाश बहल्पा, विकास देवनगरिया, नीतीश कुमार, ग्राम सुधार समिति से मोनू अभयपुर, अनूप खटाना अभयपुरिया, करतार सिंह, गिर्राज सिंह, चौधरी ऋषि खटाना रिठौजिया, युवा एकता इंडिया फाउंडेशन से बलराम कुमार, मनीष जांगड़ा, आशुकर, बादल, अमित कुमार, व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर व अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योग से मोहित यादव उनके साथ विशेष रूप से मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News