सोहना,(उमेश गुप्ता): सोमवार को सीआईए पुलिस ने ईको गाडिय़ों से साइलेंसर चोरी करने वाले एक आरोपी को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बबलू पुत्र कुसुमदेव हालआबाद निवासी गांव वजीर
बाद की ढाणी के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी में आरोपी के पास से 8 हजार रुपए की नकदी बरामद की है, जो उसने चोरी किए गए साइलेंसरों को सस्ते दामों में बेचकर अपनी जेब में रखी हुई थी। साथ ही साइलेंसर चोरी की 2 अनसुलझी वारदातों को भी सुलझाने में भी कामयाबी पाई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि घरों के बाहर खड़ी ईको गाडिय़ों से रात के वक्त साइलेंसर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक एक स्थान पर आने वाला है। सूचना को सही मान पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और जैसे ही आरोपी वहां आया, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि वह दो अलग-अलग स्थानों से अभी तक 2 ईको कारों से साइलेंस चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और चोरी किए गए साइलेंसरों को सस्ते दामों पर बेच दिया है। पुलिस अब आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने इन साइलेंसरों को किस दुकान पर बेचा है ताकि उस दुकान पर छापेमारी कर चोरी किए गए साइलेंसरों को बरामद किया जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। आरोपी को पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।
Comments