वाहन चोर की निशानदेही पर चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद

Khoji NCR
2021-02-08 11:06:29

सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने बीती देर रात चोरी की मोटरसाइकिल समेत पकड़ में आए वाहन चोर गिरोह के एक आरोपी परवेज पुत्र बशीर खान मूल निवासी गांव धीरनकी, तहसील हथीन, जिला पलवल को गांव घाटाअमी

रपुर में एक स्थान पर की गई नाकेबंदी के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल समेत पकडऩे में कामयाबी पाई है। आरोपी को सीआईए पुलिस टीम ने गांव घाटाअमीरपुर में एक स्थान से पकड़ा है। पुलिस ने जब आरोपी के पास से बरामद मोटरसाइकिल की मल्कियत संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर पाया। जिस पर सीआईए पुलिस उसे पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने में ले आई, जब सीआईए पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो सीआईए पुलिस ने आरोपी से की गई पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक स्थान पर आरोपी द्वारा बनाए गए गुप्त गोदाम से चोरी की 5 और मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी पाई है। यानि आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी वाली कुल 6 वारदातों का खुलासा हुआ है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार पकड़ में आया आरोपी शातिर वाहन चोर है। पुलिस की माने तो पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी जब भी जिस भी स्थान से मोटरसाइकिल चोरी करता था, चोरी की गई उस मोटरसाइकिल को अपने इसी गोदाम में लाकर छुपा देता था और फिर मौका हाथ लगते ही एक-एक कर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों पर मेवात में ले जाकर बिना कागजातों के जरूरतमंद लोगों को बेच देता था। सीआईए पुलिस सबइंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा के अनुसार उन्हे मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक गांव घाटाअमीरपुर वाले रास्ते से निकल कर मेवात की तरफ जाने वाला है। सूचना को सही मान उन्होने गांव घाटाअमीरपुर में एक स्थान पर नाका लगाकर दोपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस नाके को लगे देख जब सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल को वापिस मोडकर भागने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल मोडते वक्त अचानक पास में बने गढढे पर पहिया फंसने पर बंद हो गई। इसी बीच नाके पर मौजूद सीआईए पुलिस टीम वहां पहुंच गई और युवक को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया और मोटरसाइकिल की मल्कियत संबंधी कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई भी कागजात पेश नही कर पाया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने मोटरसाइकिल चोरी की इस वारदात को चालू वर्ष में एक फरवरी को एक मकान के ताले तोडक़र उसके भीतर से मोटरसाइकिल चोरी वाली वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब ताला लगी मोटरसाइकिल के पास कोई नही था। वह मोटरसाइकिल का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया और चोरी की गई मोटरसाइकिल को एक स्थान पर ले जाकर छुपा दिया। जिसे वह सस्ते दामों पर बेचने के लिए गांव घाटाअमीरपुर वाले रास्ते से होकर सोहना से बाया रायपुर होकर मेवात जाने वाला था कि पुलिस ने उसे गांव घाटाअमीरपुर में पहले ही नाकेबंदी कर नाके पर दबोच लिया। जब सीआईए पुलिस ने पकड़ में आए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी ने इससे पहले भी उसने चोरी की गई 5 मोटरसाइकिलों को अपने गुप्त ठिकाने पर छुपाया हुआ है। सीआईए पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छुपाकर रखी गई चोरी वाली मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। साथ ही सीआईए पुलिस ने बरामद छहों मोटरसाइकिलों के मालिकानों को उनकी चोरी हुई मोटरसाइकिलों की बरामदगी की सूचना दे दी है ताकि वह अदालत से सुपुर्ददारी लाकर अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिलों को सीआईए पुलिस सोहना से ले सके। उन्होने बताया कि 2 मोटरसाइकिलें थाना बजघेड़ा क्षेत्र से, 2 मोटरसाइकिल सैक्टर सैतीस थानाक्षेत्र से, एक मोटरसाइकिल भौंड़सी थानाक्षेत्र से चोरी किए जाने का खुलासा आरोपी ने किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पुलिस जल्द अदालत ही में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि वाहन चोरी की और भी अनसुलझी वारदातों को सुलझाने में मदद मिले।

Comments


Upcoming News