अवैध हथियार व 2 जिन्दा कारतूसों सहित एक गिरफ्तार |

Khoji NCR
2021-02-08 11:04:14

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अवैध हथियार व 2 जिन्दा कारतूसों सहित किया एक को गिरफ्तार| जिला कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध हथियार व 2 जिन्दा कारतूस रखने के आरोप में सहित कमल उर्फ काला

पुत्र बीरबल गांव जन्धेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुभाषचंद्र ने दी| यह जानकरी देते हुए श्री सुभाषचंद्र ने बताया कि दिनांक 07 फरवरी 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार लखन सिंह, जयपाल, सि0 श्रवण कुमार गाड़ी सरकारी HR65-9680 जिसका चालक हवलदार ईन्द्रजीत सिंह की टीम के नाईट डोमीनेशन, गश्त व अपराध तलाश के में रिलांयस पैट्रोल पम्प लाडवा के सामने मौजुद थी| कि सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि एक नौजवान लड़का बस अड्डा लाडवा के गेट पर किसी के इंतजार मे खड़ा है । जो अपने पास नाजायज असला रखता है| जिसने इस समय हरे रंग की जैकेट पहनी हुई है| जिसके दांहिने पैर पर चोट लगने के कारण थोड़ा लंगड़ाते हुए चलता है । जिसके पास आज भी एक देशी पिस्टल है| सहायक उप निरीक्षक ने सुचना बारे साथी मुलाजमान को अवगत करवाया| पुलिस टीम ने बस अड्डा लाडवा के गेट के सामने खड़े एक नौजवान लड़के जिसने हरे रंग की जैकेट पहन रखी को काबू करके हुए खड़ा दिखाई दिया जो एकदम पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया । मन स.उ.नि. ने साथी मुलाजमान की मदद से उस नौजवान लड़के को काबु किया और नाम पता पुछा जिसने पुछताछ पर अपना नाम पता कमल उर्फ काला पुत्र बीरबल गांव जन्धेड़ा थाना लाडवा बताया| उसके बाद कमल उर्फ काला की नाजायज असला होने के शक पर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान कमल उर्फ काला की पहनी जीन्स की पैन्ट से एक देशी पिस्टल बरामद हुई| देशी पिस्टल की मैगजीन उतारकर चैक किया तो उसकी मैगजीन में दो जिन्दा रौद बरामद हुए| आरोपी को असला सहित काबू करके आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका पर दूसरा अनुसन्धान अधिकरी हवलदार प्रवेश कुमार को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया | जाँच जारी है|

Comments


Upcoming News