जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक

Khoji NCR
2021-02-08 09:52:24

विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की समय-सीमा का ख्याल रखें अधिकारी: अजय कुमार नारनौल, 8 फरवरी। उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक ली। इस बैठक में खं

ड स्तर पर नगर परिषद व नगर पालिकाओं स्तर तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। डीसी ने बताया कि डी-प्लान की गाइड लाइन के अनुसार जनसंख्या के आधार पर गांवों व शहरी स्तर पर राशि जारी की जाती है। सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से कार्यों की सूची के अनुसार इस वित्त वर्ष में विकास कार्य किए गए हैं। जिला में 512 विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई थी तथा इनमें से अब तक 453 कार्य पूरे हो चुके हैं। कुछ पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चत करें कि विकास कार्य करते समय गुणवत्ता तथा समय दोनों का ख्याल रखें। जो कार्य फिजिबल नहीं हैं उनके बारे में जल्द बताया जाए। उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे विकास कार्यों के संबंध में एडीसी से मिलकर कभी सुझाव दे सकते हैं। उनके द्वारा दिए गए हर सुझाव पर विचार किया जाएगा। आम बैठक के अलावा भी वे एडीसी कार्यालय में अपने विकास कार्यों की प्राथमिकता के बारे में बता सकते हैं ताकि सही समय पर उनके कार्यों को अगले वित्त वर्ष की सूची में डाला जा सके। जिला में जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकताओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। डीसी ने इस वित्त वर्ष में अब तक हुए विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की तथा इस साल के कार्यों से संबंधित सभी प्रक्रिया को समय पर करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम महेंद्रगढ़ विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम नारनौल रणबीर सिंह, नगराधीश अमित कुमार, जिला परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News