सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर शहर पुलिस चौकी के समीप दोपहिया वाहनों के कागजातों की जांच के लिए लगाए गए पुलिस नाके पर तैनात एक पुलिस जवान को एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल को देख उसे रूकवा कर मोटरसाइकि
सवार 2 युवकों से वाहन कागजातों की जांच कराने के लिए कहना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुलिस जवान पर हमला बोल उसकी जमकर धुनाई कर डाली। पिट रहे जवान के शोर मचाने और हंगामे की आवाज सुनकर पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस जवान जब दौडक़र बाहर आए तो देखा कि शहर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर ही 2 युवक नाके पर तैनात पुलिस जवान से मारपीट कर रहे है। जिस पर पुलिस जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों से जैसे-तैसे पुलिस जवान को छुड़वाकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल पुलिस जवान को उपचार के लिए ले जाया गया है। जिसका नाम नरेश कुमार बताया गया है। आरोपियों की पहचान रौनक पुत्र हुकम सिंह मूल निवासी गांव भिरावटी, जिला नूंह मेवात और देविन्द्र पुत्र जीतराम मूल निवासी गांव कालियाका, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है। पीडि़त पुलिस जवान नरेश का आरोप है कि आरोपियों ने ना केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके बच्चों को अगवा करने की धमकी तक दे डाली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, डयूटी पर तैनात कर्मचारी से मारपीट करने के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को जल्द अदालत में पेश करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना शहर पुलिस चौकी में तैनात नरेश नाम का पुलिस जवान वाहनों की जांच के लिए शहर पुलिस चौकी के समीप लगाए गए बेरिकेट पर तैनात था। तभी उसने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक बैठे हुए है और मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को लापरवाही से चलाते हुए ला रहा है। जिस पर पुलिस जवान नरेश कुमार ने मोटरसाइकिल को जांच के लिए रूकवाया तो पाया कि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर पंजीकृत नंबर ही अंकित नही है। तब उसने मोटरसाइकिल सवारों से मोटरसाइकिल मल्कियत संबंधी कागजात दिखाने को कहा। इसी बात पर गर्मागर्मी होने पर युवक इतने तैश में आ गए कि उन्होने नरेश को पीटना शुरू कर दिया और उसके बच्चों को अगवा करने की धमकी तक दे डाली। पुलिस जवान के शोर मचाने और हंगामे को सुनकर शहर पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में ले लिया और दोनों आरोपितों के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जिन्हे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।
Comments