खेलों और खिलाडिय़ों को देेंगे बढ़ावा : भाजपा नेता कमल सिंह धुनेलिया

Khoji NCR
2021-02-08 09:43:57

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-तीन के तहत लगने वाले गांव सिरसका में प्रारंभ होने वाले बालीबाल खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्यातिथि रूप में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता

कमल सिंह धुनेलिया ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर जगमेन्द्र खटाना, कर्मपाल बोकन, विपिन अधाना, योगेश कुमार, गोकुल अधाना एडवोकेट, हवलदार जयपाल सिंह, बलराज अधाना, विकास बोकन, मनोज पायलट, गुलशन बोकन, पूर्व सरपंच प्यारेलाल, नंबरदार प्रेम सिंह, पूर्व सरपंच फत्ते सिंह, तेजपाल, राहुल सिंह, नरेन्द्र अधाना आदि प्रमुख लोगों के अलावा आसपास लगते 15-16 गांवों से आए आमंत्रितजन व खेल प्रेमी खासी तादाद में मौजूद रहे। उदघाटन अवसर पर उपस्थितों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता कमल सिंह धुनेलिया ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से ना केवल शरीर हष्ट-पुष्ट रहता है बल्कि आपसी भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गांव सिरसका में सिरसका बालीबाल क्लब ने बालीबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें आसपास लगते गांवों समेत करीब 40 टीमें हिस्सा ले रही है। भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता कमल सिंह धुनेलिया ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आज चाहे राजनीति का मैदान हो या फिर किसी भी खेल का, युवाओं को हर मैदान में आगे आकर अपने भीतर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए। उन्होने कहा कि देश में जितनी भी खेल प्रतिभाएं है, उन सभी का रिश्ता व बुनियादी शुरूआत गांव से ही हुई है। बालीबाल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता कमल सिंह धुनेलिया ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार द्वारा लागू नई खेल नीति की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि नई खेल नीति की बदौलत राज्य में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन खेलों को जमकर बढ़ावा मिल रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार की खेल नीति युवाओं के हित में है। उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आगे लाने में कोई कसर नही छोडेंगे। इस मौके पर उन्होनेे बालीबाल खेल के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित करते हुए अपने ऐच्छिक कोष से 21 हजार रुपए की धनराशि सिरसका बालीबाल क्लब को देते हुए कहा कि आगे भी जरूरत पडऩे पर वह इसी तरह सहयोग करते रहेंगे। सिरसका बालीबाल क्लब से जुड़े आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पर रहने वाले विजेता को नकद रूप में 21 हजार रुपए व आकर्षक ट्राफी और द्वितीय को 11 हजार रुपए और आकर्षक ट्राफी तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 3100 रुपए और आकर्षक ट्राफी दी जाएगी। इससे पूर्व खेल आयोजन स्थल पर मुख्यातिथि रूप में अपने बीच आए भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता कमल सिंह धुनेलिया का आयोजकों, मौजूद खिलाडिय़ों व ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर शानदार तरीके से स्वागत किया। साथ ही उन्हे सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर दोशाला ओढ़ाते हुए स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।

Comments


Upcoming News