डंपर चोरी के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार-एक ऑटो, 2 जिंदा कारतूस बरामद

Khoji NCR
2021-02-08 09:43:27

सोहना,(उमेश गुप्ता): डंपर चोरी के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। आरोपियों की पहचान राजेन्द्र पुत्र जयपाल मूल निवासी गांव रायसीना हालआबाद हरिनगर कॉलोनी, शहर सोहना और

वि मूल निवासी गांव रायसीना, थाना भौंड़सी के रूप में हुई है। तलाशी में पुलिस ने रवि के पास से 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है तो राजेन्द्र को रायसीना मोड से एक ऑटो समेत पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जिन्हे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी। काबिले गौर यह है कि सोहना शहर के वार्ड-तेरह में रहने वाले अनिल कुमार पुत्र मंगतराम की शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ भौंड़सी पुलिस थाने में डंपर चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने चोरी किए गए डंपर को रायसीना की पहाडिय़ों में 60 फुट गहरी खाई से बरामद करने में कामयाबी पाई और उसके बाद दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना शहर के वार्ड-तेरह में रहने वाले अनिल कुमार पुत्र मंगतराम ने भौंड़सी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया था कि उसके हाईवा डंपर पर कार्यरत चालक मुकीन पुत्र खुर्शीद मूल निवासी गांव सांचौली जब डंपर को रायसीना वाले मोड पर एक होटल के बाहर खड़ा करके होटल पर भोजन करने गया तो तभी मूल रूप से गांव रायसीना का रहने वाला और मौजूदा वक्त में शहर सोहना के हरिनगर में रह रहा राजेन्द्र पुत्र जयपाल अपने एक साथी रवि के साथ मिलकर रायसीना मोड़ पर होटल के बाहर खड़े हाईवा डंपर को रायसीना से अंसल की तरफ आवाजाही वाले पहाड़ी रास्ते से ऊपर ले गया और करीब 60 फुट गहरी खाई में डंपर को छुपाने की नीयत से कूदा दिया। अनिल का कहना रहा कि राजेन्द्र को उसके पिता द्वारा साढ़े 11 हजार रुपए देने थे लेकिन उधार दी गई नकदी समय पर ना मिलने पर राजेन्द्र ने रवि के साथ मिलकर उसका हाईवा डंपर चोरी कर लिया और पहाड़ी पर ले जाकर गहरी खाई में कूदा दिया। भौंड़सी पुलिस थाने में कार्यरत और मामले की जांच कर रहे सहायक सबइंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की माने तो अनिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित राजेन्द्र व उसके साथी रवि के खिलाफ हाईवा डंपर चोरी करने के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में पुलिस ने रवि के पास से 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है तो राजेन्द्र को रायसीना मोड से एक ऑटो समेत पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। जिन्हे पुलिस जल्द अदालत में पेश करेगी।

Comments


Upcoming News