नई दिल्ली, । परिणीति चोपड़ा की फ़िल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train) नेटफ्लिक्स पर 26 फरवरी को आ रही है। इस फ़िल्म का पहला गाना छल गया छल्ला सोमवार को इंटरनेट पर रिलीज़ कर दिया गया है। परिणीति इस गान
को लेकर काफ़ी इमोशनल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में खुलासा किया कि गाने की शूटिंग के दौरान उनके आंसू थमे नहीं और उन्हें छुट्टी लेनी पड़ी थी। परिणीति ने गाना रिलीज़ के बाद एक नोट शेयर करके लिखा- बतौर एक एक्टर, मुझे लगता है कि मैंने यह फ़िल्म इसी गाने के लिए की। दो दिनों तक आंखें आंसुओं से लबालब रहीं। इस शूट के बाद मुझे एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ी थी। मैं थक गयी थी, मगर ख़ुश थी। अपने जीवन में एक बार इसे कैमरे पर लाने देने के लिए शुक्रिया रिभु। बता दें, द गर्ल ऑन द ट्रेन को रिभु सेनगुप्ता ने निर्देशित किया है। छल गया छल्ला गाने को सुखविंदर सिंह ने आवाज़ दी है। संगीत सनी इंदर का है, जबकि गाने के बोल कुमार के हैं। छल गया छल्ला में शब्दों के ज़रिए किरदार की वेदना को ज़ाहिर किया गया है। गाना एक क्लब में परिणीति और सहयोगी कलाकारों पर फ़िल्माया गया है। गाने में परिणीति का किरदार मीरा ग़मगीन नज़र आता है। द गर्ल ऑन द ट्रेन का ट्रेलर 3 फरवरी को रिलीज़ किया गया था, जिसे काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ट्रेलर को मिली प्रतिक्रियाओं से प्रभावित परिणीति ने सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने फ़िल्म से अपना एक फोटो लगाया, जिसमें बाथरूम में बैठी रोते हुए दिख रही हैं। इसके साथ परिणीति ने लिखा था- ट्रेलर की प्रतिक्रियाएं देखकर मैं ऐसी हो गयी। कल से मैंने अपना फोन 4 बार चार्ज किया है। द गर्ल ऑन द ट्रेन पिछले साल मई में रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह से पोस्टपोन कर दी गयी। द गर्ल ऑन द ट्रेन मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है। यह इसी नाम से आई हॉलीवुड फ़िल्म का रीमेक है, जिसमें एमिली ब्लंट ने लीड रोल निभाया था। हॉलीवुड फ़िल्म 2015 में इसी नाम से आये पॉला हॉकिंस के नॉवल का अडेप्टेशन है। रिभु नेटफ्लिक्स के लिए बार्ड ऑफ़ ब्लड नाम से सीरीज़ निर्देशित कर चुके हैं, जिसमें इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। इस सीरीज़ का निर्माण शाह रुख़ ख़ान ने किया था। परिणीति को आखिरी बार 2019 में दो बार पर्दे पर देखा गया था। अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी में उन्होंने स्पेशल एपीयरेंस किया था, जबकि जबरिया जोड़ी में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखायी दी थीं। द गर्ल ऑन द ट्रेन के साथ परिणीति ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं।
Comments