राम मंदिर निर्माण के लिए गौरी व योगिता ने दी अपनी गुल्लक।

Khoji NCR
2021-02-07 11:28:18

पुनहाना, कृष्ण आर्य अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए जहां पूरे देश में निधि समर्पण अभियान जोर शोर से चल रहा है। वही मेवात क्षेत्र के लोगों में भी मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण क

लिए बेहद उत्साह है। धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र के लोग टोलियां बनाकर दिन-रात लोगों को घर-घर जाकर भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देने के लिए संपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुनहाना व पिनगवा की दो बेटियों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक दान कर दी। पुनहाना शहर में टोली क्रमांक 6 के राजीव कुमार व भारत भूषण जब शहर के पंजाबी गुरुद्वारा के पास स्थित डॉ बालकिशन के घर निधि समर्पण अभियान के लिए गए तो डॉक्टर बालकिशन की बेटी गौरी ने तुरंत निधि संग्रहण के लिए आई टीम के सामने अपनी गुल्लक समर्पित कर दी। बेटी के इस फैसले से परिवार एकदम अचंभित व खुश हुआ। सभी ने बेटी के इस फैसले की भरपूर सराहना की। समर्पित गुल्लक को जब खोलकर देखा गया तो उसमें से 1, 2, 5 व 10 के सिक्के व कागज के कुल 1080 की राशि एकत्रित हुई। इसके अलावा पिनगवां में जब डॉक्टर चंद्रेश की टीम एक मोहल्ले में निधि समर्पण अभियान के तहत एक परिवार में गई तो वहां 3 साल की बेटी योगिता में भी राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक दान कर दी। निधि समर्पण के लिए आए लोगों की टीम ने बेटी को जहां भरपूर आशीर्वाद दिया। वही उनके इस कार्य की सराहना भी की। श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति के जिला पालक नरेश कुमार ने बताया कि लोगों में मंदिर निर्माण के प्रति बेहद उत्साह है। लोग श्रद्धा से अभिभूत होकर इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और दिल खोलकर राशि का समर्पण राम मंदिर के लिए कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां बुजुर्ग अपनी पेंशन के पैसों को मंदिर के लिए दान कर रहे हैं, वही रोजाना मजदूरी करने वाले लोग भी बढ़-चढ़कर राशि का समर्पण कर रहे हैं।

Comments


Upcoming News