चोरी किए गए डंपर को पहाड़ी की साठ फुट गहरी खाई में कूदाया-मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-02-07 11:03:13

सोहना,(उमेश गुप्ता): एक हाईवा डंपर को चोरी करके छिपाने के इरादे से सोहना-रायसीना स्थित अरावली की पहाडिय़ों वाली खाई में कूदाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब डंप

मालिक अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने में आया और डंपर चोरी की शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में सोहना शहर के वार्ड-तेरह में रहने वाले अनिल कुमार पुत्र मंगतराम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से एक गांव रायसीना का रहने वाला है। जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हाईवा डंपर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी किए गए डंपर को रायसीना की पहाडिय़ों में 60 फुट गहरी खाई से बरामद करने में कामयाबी पाई है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अपने घरों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके घर व संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना शहर के वार्ड-तेरह में रहने वाले अनिल कुमार पुत्र मंगतराम ने भौंड़सी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि उसके हाईवा डंपर पर कार्यरत चालक मुकीन पुत्र खुर्शीद मूल निवासी गांव सांचौली जब डंपर को रायसीना वाले मोड पर एक होटल के बाहर खड़ा करके होटल पर भोजन करने गया तो तभी मूल रूप से गांव रायसीना का रहने वाला और मौजूदा वक्त में शहर सोहना के हरिनगर में रह रहा राजेन्द्र पुत्र जयपाल अपने एक साथी रवि के साथ मिलकर रायसीना मोड़ पर होटल के बाहर खड़े हाईवा डंपर को रायसीना से अंसल की तरफ आवाजाही वाले पहाड़ी रास्ते से ऊपर ले गया और करीब 60 फुट गहरी खाई में डंपर को छुपाने की नीयत से कूदा दिया। अनिल का कहना है कि राजेन्द्र को पिता द्वारा साढ़े 11 हजार रुपए देने थे लेकिन उधार दी गई नकदी समय पर ना मिलने पर राजेन्द्र ने रवि के साथ मिलकर उसका हाईवा डंपर चोरी कर लिया और पहाड़ी पर ले जाकर गहरी खाई में कूदा दिया। भौंड़सी पुलिस थाने में कार्यरत और मामले की जांच कर रहे सहायक सबइंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की माने तो अनिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित राजेन्द्र व उसके साथी रवि के खिलाफ हाईवा डंपर चोरी करने के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की हर दृष्टिकोण से गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। दोनों आरोपी अपने घरों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके घर व संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपितों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

Comments


Upcoming News