सोहना,(उमेश गुप्ता): जननायक जनता पार्टी की युवा विंग में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर की माने तो गांव बंधवाड़ी में कूड़े के ढेर से बिजली का प्लांट लगाए जाने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण
ंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने का काम 6 महीने के भीतर तेजी से शुरू होगा ताकि कूड़े से बिजली बनाए जाने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। उन्होने यहां पर खुलासा किया कि केन्द्र सरकार की तरफ से गांव बंधवाड़ी में कूड़े के ढेर से बिजली का प्लांट लगाए जाने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। उन्होने बताया कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लगातार बढ़ रहे कूड़े के पहाड़ को देखते हुए अप्रैल-2018 में यह प्लांट स्थापित किए जाने की योजना बनी थी और राज्य सरकार ने यहां पर कूड़े से बिजली बनाए जाने का प्लांट लगाए जाने वाली इस योजना का ऐलान किया था, जिसमें केन्द्र सरकार की स्वीकृति जरूरी थी। अब केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने के लिए जमीन को खाली करने का काम तेजी से चल रहा है। बायोमाइनिंग का काम भी साथ-साथ चल रहा है। नौ टोमल मशीनों के जरिए प्रतिदिन कूड़े को प्रोसेस करके खाद तैयार की जा रही है। जिससे कूड़े के ढेर कम होने से जहां जगह खाली हो रही है, वही खाद भी हाथोंहाथ बन रही है। मौजूदा वक्त में 9 टोमल मशीनों के जरिए रोजाना करीब 4 हजार टन कूड़ा प्रोसेस हो रहा है और कूड़े से पैदा की जा रही इस खाद को नगरनिगम की तरफ से बागवानी विभाग को उपलब्ध कराया जा रहा है और क्षेत्र के किसान भी इस खाद का व्यापक तौर पर इस्तेमाल कर रहे है। जननायक जनता पार्टी की युवा विंग में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर की माने तो गांव बंधवाड़ी में कूड़े के ढेर से पहले 15 मेगावाट बिजली के उत्पादन की योजना थी लेकिन अब इस योजना का विस्तार कर 25 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है और प्लांट स्थापित करने का जिम्मा कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी ईकोग्रीन को ही दिया गया है। उन्होने बताया कि कूड़े से बिजली बनाने के लिए लगने वाले प्लांट हेतू 10 एकड़ भूमि चाहिए। जरूरत के लिए जमीन खाली कराने का काम चल रहा है।
Comments