सोहना,(उमेश गुप्ता): क्षेत्र के प्रमुख किसान नेता और किसान कांग्रेस सैल के जिलाध्यक्ष पहलवान सतबीर खटाना दमदमिया के अनुसार बुधवार, 10 फरवरी को किसानों के समर्थन और केन्द्र सरकार द्वारा पारित क
िए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में इलाके के 60 गांवों की महापंचायत आयोजित होगी। महापंचायत का आयोजन स्थल स्थानीय अनाजमंडी मैदान रहेगा। अपने आवास पर उपरोक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र के प्रमुख किसान नेता और किसान कांग्रेस सैल के जिलाध्यक्ष पहलवान सतबीर खटाना दमदमिया, जाट वैलफेयर सोसायटी से जुड़े व ऐतिहासिक गांव अलीपुर के रहने वाले चौधरी यादराम डागर, कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा, युवा समाजसेवी सतप्रकाश तथा देवी सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस किसान महापंचायत के माध्यम से मौजूद किसान केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों का विरोध करते हुए बनाए गए कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापिस लिए जाने की मांग को लेकर इलाका एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नाम ज्ञापन देंगे। महापंचायत के बाद किसान ज्ञापन देने के लिए आयोजन स्थल अनाजमंडी से एसडीएम कार्यालय के लिए कूच करेंगे। देखने वाली बात ये है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान के बावजूद अभी तक किसान आंदोलन का कोई असर सोहना क्षेत्र में देखने को नही मिला लेकिन जैसे ही किसान महापंचायत आयोजन को लेकर की गई प्रैस कांफ्रेंस की भनक गुप्तचर विभाग और प्रशासन को लगी, प्रशासन एकदम चौकन्ना हो गया और अब स्थानीय अनाजमंडी में बुधवार, 10 फरवरी को किसानों के समर्थन और केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में इलाके के 60 गांवों की होने वाली महापंचायत को लेकर पल-पल की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सरकार का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।
Comments