बैंक मैनेजर को फंसाने के षड्यंत्र का हुआ खुलासा, बदनाम करने वालों के खिलाफ होगी एफ आई आर।

Khoji NCR
2020-11-22 11:47:56

पुनहाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव तेड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर को झूठा आरोप लगाकर फंसाने के षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। मामले में आधा दर्जन लोग शामिल है। बैंक मैनेजर ने सभी के खिलाफ म

ुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। मैनेजर का आरोप है कि कुछ लोगों ने झूठी वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम कर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की है। बैंक मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि तेड़ गांव निवासी अखतर के मकान को बैंक ने करीब 10 साल की लीज पर ले रखा है। जब से सरकार पशुपालकों को बिना किसी गारंटी के एक लाख 80 रूपये तक का लोन मात्र तीन प्रतिशत पर देना शुरू किया है। तभी से मकान मालिक उससे अपनी और अपने रिश्तेदारों की गलत फाईले पास करवाने के लिए दवाब बनाते आ रहे है। बैंक मैनेजर ने बताया उक्त लोगों ने कई बार उसे धमकी भी दी है। परंतु उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद मकान मालिक अख्तर व उसकी पत्नी मिस्कीना ने कुछ युवकों के साथ मिली भगत कर बडा षड्यंत्र रच दिया। आरोपियों ने बैंक परिसर में शराब की खाली बोतलें व अन्य सामान रखकर उसकी फर्जी वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की नीयत से वीडियो उच्च अधिकारियों को भेज दी। बैंक मैनेजर ने बताया कि जिस दिन वीडियो बनाई गई है, उस दिन वह गांव की शादी में कन्यादान करने गया था। आरोपियों ने कहीं बाहर से खाली शराब की बोतल लाकर उनकी बैंक में रखकर वीडियो बनाई थी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मैनेजर ने बताया कि इस बारे उसने अपने उच्च अधिकारियों की शिकायत कर दी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Comments


Upcoming News