रिठौज निवासी प्रशांत खटाना का सेना में अधिकारी पद पर चयन हुआ।

Khoji NCR
2021-02-07 10:54:54

खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह अच्छे संस्कार व शिक्षा मिले तो किसी भी स्थान का युवा किसी भी बड़े से बड़े पद को प्राप्त कर सकता हैं इसी का उदाहरण हैं रिठौज निवासी प्रशांत खटाना जिसने गांव में जन्म ल

कर व अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की व आगे की पढ़ाई डी पी एस स्कूल मारुति कुँज से पूरी कर यू पी एस सी की राष्ट्रीय स्तर की सी डी एस परीक्षा उच्च रैंकिंग के साथ उतीर्ण कर भारतीय थल सेना व नेवी में लेफ्टिनेंट पद के लिये चयनित होकर अपने गांव,अपने माता पिता व पूरी सोहना विधानसभा का नाम रोशन किया।लेफ्टिनेंट पद पर चयनित प्रशांत खटाना वर्तमान में मारुति कुँज सोसाइटी ने रह रहे हैं व इनके पिता राजपाल खटाना नगर निगम में एस डी ओ पद पर कार्यरत हैं व माता कुशल ग्रहणी है व तीन भाई बहनों में सबसे बड़े है व प्रशांत जहां अभी अभी एम डी यू यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कैंपस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है वही इनकी छोटी बहन भी लखनऊ से एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही है व एक छोटा भाई कॉमर्स से स्नातक कर रहा हैं।प्रशांत खटाना की इस उपलब्धि पर रिठौज, मारुति कुँज व सम्पूर्ण सोहना विधानसभा में खुशी का माहौल है व इस अवसर पर प्रशांत खटाना व उनके पिता ने अपनी इस उपलब्धि को सांझा करने के लिये मारुति कुँज नयागांव में निस्वार्थ सामाजिक सेवा के लिये विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता व अभी अभी गणतंत्र दिवस पर हरियाणा सरकार की मंत्री कमलेश ढांडा ,जिला उपायुक्त व जिला पुलिस कप्तान के हाथों से बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित वेद प्रकाश गौड़ को अपने घर बुला कर सांझा की व उनका आशीर्वाद लिया।सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश ने कहा कि प्रशांत खटाना की इस उपलब्धि से उन्होंने सम्पूर्ण विधानसभा का नाम रोशन किया है व हम सभी को उस पर गर्व है।प्रशांत खटाना व उनके पिता राजपाल खटाना ने कहा कि प्रशांत के दादा सूबेदार हरिचंद खटाना के जीवन से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है व उनके की आशीर्वाद का यह फल है व प्रशांत की माता जी के उच्च विचारों का प्रभाव भी प्रशांत पर काफी पड़ा व जिस कारण यह उपलब्धि प्रशांत प्राप्त कर पाया। प्रशांत की इस उपलब्धि पर मारुति कुँज सोसाइटी के प्रधान विजय सांगवान,उप प्रधान अजित तंवर,सुखबीर चेयरमैन,समय रथ,नवीन सहरावत, दुष्त्यन्त त्यागी,एडवोकेट देवराज खारिया,जीत हुड्डा,देवेंद्र राघव,रवि यादव,डी डी भारद्वाज ,प्रवीण शर्मा ,देशबंधु व जगदीश नागपाल आदि ने खुशी जाहिर की है

Comments


Upcoming News