ब्राह्मण समाज फिरोजपुर झिरका के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर किया गया हवन यज्ञ ।

Khoji NCR
2021-02-07 10:54:13

इलाके में अमन चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी:- महेंद्र कौशिक चिराग गोयल। फिरोजपुर झिरका। ब्राह्मण समाज एवं जन कल्याण सेवा समिति के पांचवा स्थापना दिवस के मौके पर ब्राह्मण चौपाल देवी मंदिर

े पास श्री रामायण अखंड पाठ का आयोजन किया गया और रामायण पाठ के समापन के बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया ।हवन यज्ञ के दौरान इलाके में आपसी भाईचारा और अमन चैन रहे ,इसके लिए मुख्य रूप से आहुति दी गई । जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष महेंद्र कौशिक ने बताया कि ब्राह्मण समाज एवं जन कल्याण सेवा समिति समाज हित में रहकर अपने समाज के लोगों को जोड़ने के साथ सभी बिरादरी के हितों को देखते हुए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकत्र करने उद्देश्य , उनको देश के इलाके में आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने का है । समाज के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर ब्राह्मण चौपाल फिरोजपुर झिरका में श्री रामायण अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें ओम प्रकाश जी शास्त्री, पदमचंद पंडित ,मुरारी लाल, पंडित शिवकुमार का मुख्य रूप से योगदान रहा। इसके अलावा हवन यज्ञ समापन होने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित मिट्ठू लाल ,पंडित राम दत्त ,पूरण, राजकुमार, जय किशन, डॉ सुरेश ,विवेक सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के युवा व परिवार के लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News