फिलीपींस के मिंडानाओ में आया तीव्र भूकंप, 10 किलोमीटर के क्षेत्र में किया गया महसूस

Khoji NCR
2021-02-07 08:53:35

मनीला, । फिलीपींस के मिंडानाओ में भारी तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 रही। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर ऑफ जियोसाइंसेज ने रविवार को यह जानकारी दी। जीएफजे

ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर के क्षेत्र में महसूस किया गया है। राहत की बात यहा रही कि इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत-नेपाल सीमा में भी आ चुका है भूकंप हाल ही में भारत-नेपाल सीमा पर 4.0 की तीव्रता के साथ भूकंप महसूस किए गए थे।एनसीएस के मुताबिक, भूकंप सिक्किम में नेपाल-भारत सीमा के पास सुबह 3:43 बजे आया था। फिलहाल भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे एक दिन पहले भी सिक्किम में युक्सोम के पास रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। बीते दिन आए भूकंप में भी किसी प्रकार के कोई नुकसान की बात सामने नहीं आई थी।

Comments


Upcoming News